करौली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिकोईडिकोन संस्था की ओर से एन एस ई फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एल्डर केयर परियोजना के तहत एल्डरली क्लब सदस्यों को वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया। संस्था के कार्यक्रम समन्वयक किशन जाट ने बताया कि बुजुर्गों के पास ज्ञान व कला का भंडार है। लेकिन उनके पास संसाधनों का अभाव होने के कारण वह अपनी कला का प्रयोग नहीं कर पाते और न ही अपनी समस्याओं पर चर्चा करने का उन्हें मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ लेने व उनके लिए गांव स्तर पर एक मंच तैयार करने के उद्देश्य से संस्था की ओर से करौली – मासलपुर ब्लॉक के 212 गांव में एल्डरली क्लबों का गठन कर बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए उनको वाद्य यंत्र दिए गए। जिसमें ढोलक, मंजीरा,झिका व हारमोनियम दिया गया। जिससे बुजुर्ग मनोरंजन कर सके व बुजुर्गों के पास जो कला व ज्ञान का अनुभव है। उसका लाभ बाकी लोगों को मिल सके। परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध जनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करना ताकि वृद्ध जनों की सामाजिक व आर्थिक जीवन में सुधार लाया जा सके।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post