रतलाम,14नवम्बर(खबरबाबा.काम)। सुखेड़ा का युवक ठगोरे युवकों के हाथों ठगी का शिकार हो गया। ठगोरे ने सोना देने के बहाने उज्जैन रोड पर टोलटेक्स के निकट बुलाया और ठग लिया।
ठगाया युवक पिपलौदा थाने के सुखेड़ा गांव का महावीर राजेन्द्र कुमार है। उकेडिय़ा के दो युवकों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगोरे ने योजनाबद्ध तरीके से फरियादी को पहले सस्ता सोना देने के लिए अपने झांसे में लिया। जैसे ही वह उनके झांसे में आया ठगोरे ने उसे कल शाम को सोना देने के लिए उज्जैन रोड पर भूतेड़ा टोल टेक्स के आगे बुलवाया।
पचास ग्राम सोना खरीदने के चक्कर में युवक ठगोरे के बताए जगह पर पहुंच गया तब शातिर ठगोरे युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से छलपूर्वक रुपए लेकर उसे ठग लिया। बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया तो थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। ठगाए युवक ने दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि भुजिया और राममलाल नामक युवकों उकेडिय़ा के रहने वाले है। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। सस्ते में सोना देने की घटानाएं पहले भी हो चुकी है बावजूद इसके ठगोरे लोगों को अपने झांसे में ही ले लेते है।
रात में फव्वारा चौक पर चाकू से प्राणघातक हमला
रतलाम। रात में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर तलाश शुरू कर दी है। हमलावर पकड़ में नहीं आया है।
घटना बीती रात साढ़े नौ बजे के लगभग फव्वारा चौक की है। घायल शाकीर पठान (40) निवासी ग्रीन सिटी गली नंबर दो है। रात को वह फव्वारा चौक पर था कि एक युवक गालियां देकर विवाद करने लगा। जान से मारने की धमकी देकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फरियादी के घायल होने पर हमलावर मौके से भाग निकला। बाद में घायल अस्पताल पहुंचा तब पुलिस को हमले की जानकारी मिली।पुलिस ने फरियादी शाकीर की रिपोर्ट पर जावेद नामक युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post