New Delhi : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक दिल दहला देने वाली हत्याकांड का खुलासा किया. लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर दी. उसके शव को आरी से 35 टुकड़े में बांटा. लाश गले नहीं इसलिए नई फ्रीज खरीदकर लाया. लाश के टुकड़ों को उसमें रखा और बदबू न आये इसलिए रोज अगरबत्ती जलाता था. लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए वह रोज रात के 2 बजे उठकर जंगल जाता और टुकड़े को ठिकाने लगाकर आता था. यह सनसनीखेज खुलासा आफताब की गिरफ्तारी के बाद हुआ. मृतका के पिता की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को आफताब को अरेस्ट किया था. कड़ाई से पूछताछ में उसने जो कुछ बताया, उसे सुन पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट से 61 किलो सोना जब्त, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये बतायी जा रही
18 मई को ही कर दी थी हत्या
साउथ दिल्ली के एडिशनल DCP अंकित चौहान ने बताया कि 18 मई को ही आपस में झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया. वह रोज रात को 2 बजे लाश के टुकड़े को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता था. पुलिस ने बताया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि शव के टुकड़े करने के लिए उसने आरी का इस्तेमाल किया. पूछताछ में उसने बताया दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. श्रद्धा उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी, मगर वह तैयार नहीं था. आफताब के कई अन्य लड़कियों से भी संबंध थे, जिसको लेकर श्रद्धा को उस पर शक हो रहा था. इसी को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. तंग आकर आफताब ने तंग आकर श्रद्धा की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर श्रद्धा की लाश की तलाश शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब की निशानदेही पर हमें जंगलों से कुछ टुकड़े मिले हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये टुकड़े श्रद्धा के बॉडी के ही हैं. अभी जो टुकड़े मिले हैं, वो जानवर के भी हो सकते हैं. जांच के बाद सबकुछ साफ होगा.
कौन है श्रद्धा और कैसे आफताब से हुई दोस्ती
26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी. यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी. आफताब भी वहीं काम करता था. 2019 में यहीं दोनों की मुलाकात हुई. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. मगर दोनों के रिश्ते को लेकर परिवार के लोग नाखुश थे. इसके चलते दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
श्रद्धा के पिता को कैसे हुआ शक
श्रद्धा के पिता विकास मदान उसके एक क्लासमेट के जरिये अपनी बेटी के संपर्क में थे. वह लगातार श्रद्धा के क्लासमेट लक्ष्मण से अपनी बेटी का हाल-चाल लेते रहते थे. जब श्रद्धा ने कई दिन तक लक्ष्मण का फोन नहीं उठाया तो उसे कुछ संदेश हुआ. उसने तुरंत श्रद्धा के पिता को इसकी जानकारी दी. सोशल मीडिया पर भी श्रद्धा के बारे में कोई अपडेट नहीं मिल रहा था. तब पिता को शक हुआ. बेटी का हालचाल जानने के लिए विकास मदान 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे. जब वे उसके घर फ्लैट पहुंचे तो देखा वहां ताला लगा था. उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया. जांच में जुटी पुलिस ने लिव इन पार्टनर आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जो कुछ बताया उसे सुन सब हैरान और परेशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : एलन मस्क के फैसले का साइड इफेक्ट, Twitter छोड़ दूसरी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की तरफ रुख कर रहे यूजर्स
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post