- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- Given Memorandum, Said; Very Little Compensation Is Being Given To Traders On Rampath.Ayodhya. Rampath. Dm Ayodhya. Businessman. Dm Ayodhya. Up Government. UP Police
अयोध्या2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रामपथ योजना के विरोध में डीएम नीतिश कुमार से मिलकर व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन दिया
रामपथ के चौड़ी करण की नीतियों के विरोध में अयोध्या धाम के व्यापरियों ने सोमवार को शाम डीएम नीतिश कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन दियाl कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा 20 मीटर सड़क का मानक तय हुआ था। लेकिन 24 मीटर का प्रसारण किया जा रहा है।यह मानक 20 मीटर ही रखा जाये।
डीएम नीतिश कुमार को ज्ञापन देते व्यापारी नेता
भक्ति पथ की तरह ही मुआवजा तय किया जाए
ज्ञापन में कहा गया है कि राम पथ पर व्यापारियों का मुआवजा बहुत कम दिया जा रहा है, जबकि भक्ति पथ पर दुकानों की चौड़ाई एवं गहराई नाप कर सर्किल रेट पर डबल मुआवजा दिया गया है। इसी तरह राम पथ पर भी यह मुआवजा दुकानों की चौड़ाई व गहराई मापकर ही दिया जायl
व्यापारियों ने कहा कि राम पथ पर व्यापारियों की दुकाने पूर्ण विस्थापित हो रही हैंl उनको कहां और किस हिसाब से दुकानें दिया जा रहा हैl सरकार द्वारा बनवाये जा रहे काम्प्लेक्स में दुकानों का एलाटमेंट लेटर देने के बाद ही विस्थापित किया जाएl
डीएम को यह ज्ञापन व्यापारी नेताओं ने दिया हैl
नजूल की जमीन पर पुश्तैनी जो काबिज है उन्हें स्वामित्व का अधिकार दिया जाए
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान व्यवसाय प्रभावित नही होl इस चौड़ीकरण में व्यापारियों की शेष बची दुकानों को निर्विवाद रूप से निर्माण कराने का आदेश प्रशासन द्वारा मकान मालिक के बीच सामंजस्य स्थापित कराकर दिया जाये।नजूल की जमीन पर पुश्तैनी जो काबिज है उन्हें विस्थापित करने के सरकारी नीति के तहत उनको भूमि के स्वामित्व का अधिकार दिया जाये।
डीएम से मिलने वाले व्यापारी नेता
इस अवसर पर नन्द कुमार गुप्ता “नंदू”, प्रेम सागर मिश्रा, सुफल चन्द्र मौर्य,अरूण अग्रवाल,पंकज गुप्ता,नंदलाल गुप्ता, विपिन राय,बृज किशोर पांडे,विनोद पाठक,विनोद श्रीवास्तव,अनिल मौर्या, बृजकिशोर गुप्ता,रमाकांत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहेl
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post