चूरू4 घंटे पहलेलेखक: पवन शर्मा
- कॉपी लिंक
तारानगर तहसील के जिगसाना ताल के ओमप्रकाश सहारण के 8 बेटियां हैं, सभी खिलाड़ी हैं। इनमें से 7 वाॅलीबॉल की प्लेयर हैं, दो नेशनल और 5 स्टेट तक खेल चुकी हैं। हाल में जिलास्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक के वाॅलीबॉल मैच में ओमप्रकाश की बेटियों के खेल के बलबूते पर तारानगर ब्लाॅक विजेता रहा।
भावना, आयना, अरबीना, प्रियंका व नितिका वाॅलीबॉल सहित अन्य खेल में स्टेट खेल चुकी हैं। भावना व आयना नेशनल भी खेल चुकी हैं। सबसे छोटी बेटी अंकिता दूसरी कक्षा में पढ़ती है, वह स्कूल स्तर पर वाॅलीबॉल की प्रैक्टिस कर रही है।
वॉलीबॉल टीम में कप्तान सहित 5 बहनें, जिला स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में तारानगर ब्लॉक को चैंपियन बनाया
जिलास्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में तारानगर ब्लॉक की वाॅलीबॉल टीम की 6 खिलाड़ियों में से पांच ओमप्रकाश की बेटियां थीं। वाॅलीबॉल टीम की कप्तान छठी में पढ़ रही नितिका थीं। जिलास्तरीय ओलिंपिक के प्रभारी विजयपाल धुवां ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को इन बेटियों के खेल के बारे में जानकारी दी तो वे भी अचंभित रह गए।
ओमप्रकाश का कहना है कि सभी बेटियों को वाॅलीबॉल प्लेयर इसलिए बनाया कि टीम में छह खिलाड़ी चाहिए। सभी छह खिलाड़ी एक ही परिवार से हो। वे हरियाणा में हर महीने बेटियों को आेपन वाॅलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाने के लिए ले जाते और कई बार मेडल भी जीत चुकीं।
जिला स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में तारानगर ब्लॉक की वॉलीबॉल की टीम चैंपियन रही। इस टीम में 6 खिलाड़ियों में से पांच ओमप्रकाश की बेटियां भावना, आयना, अरबीना, प्रियंका व नितिका शामिल थीं। नितिका इस टीम की कप्तान थीं।
8 बहनों की ये हैं उपलब्धियां
1. अनिला (21 वर्ष) : स्नातक पास, 2018 में अंतर विश्वविद्यालय में एथलेटिक्स में जिलास्तर खेल चुकी हैं।
2. सुनीला (20) : बीटैक, जिलास्तर पर वाॅलीबॉल व एथलेटिक्स में विजेता।
3. भावना (20) : बीपीएड, वाॅलीबॉल में जिलास्तर व एथलेटिक्स (रेस) में नेशनल तक खेल चुकीं हैं।
4. आयना (15) : 12वीं की स्टूडेंट, वाॅलीबॉल में नेशनल सिल्वर मेडल विजेता, भारतीय टीम कैंप ज्वॉइन कर चुकीं।
5. अरबीना (14) : 11वीं स्टूडेंट्, वाॅलीबॉल स्टेट विनर, गोल्ड मेडल विजेता।
6. प्रियंका (13) : 10वीं की स्टूडेंट, वाॅलीबॉल स्टेट विनर, गोल्ड मेडल विजेता।
7. नितिका (9) : छठी की स्टूडेंट, वाॅलीबॉल व लोंग जंप में जिलास्तरीय विनर। स्टेट खेल चुकी है। जिला स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में तारानगर ब्लॉक की टीम की कप्ताना।
तैयारी }राेज 6 घंटे प्रैक्टिस, खुद मैदान में रहकर मॉनीटरिंग करते हैं ओमप्रकाश
किसान ओमप्रकाश के 8 बेटियां और एक बेटा है। बेटा पांचवीं में पढ़ रहा है। ओमप्रकाश की बेटियां उनकी देखरेख में गांव के स्कूल मैदान में लड़कों के साथ वाॅलीबॉल की रोज छह घंटे प्रैक्टिस करती हैं। इनमें 12वीं में पढ़ रही आयना अटैकर है। आयना वाॅलीबॉल में नेशनल सिल्वर मेडल विजेता हैं। उसने भारतीय टीम में कैंप भी ज्वॉइन किया।
पिता बोले }बेटियां भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करें, ये मेरी इच्छा है
10वीं पास जिगसाना के ओमप्रकाश सहारण खुद वाॅलीबॉल व क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके हैं। वे 1984 में स्टेट में वॉलीबॉल खेल चुके हैं। ओमप्रकाश ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब बेटियां हुई तो मैंने सोचा कि इनको खिलाड़ी बनाएं, क्योंकि मैं खुद खेलों में रुचि रखता हूं।
इसलिए मैं खुद स्कूल के मैदान में उनको प्रैक्टिस करवाता। पीटीआई दिलीप पूनिया बेटियों को वॉलीबॉल में बेस्ट प्लेयर बनाने के लिए लड़कों के साथ उन्हें खिलाते भी हैं। मेरी इच्छा है कि बेटियां भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post