Khelo India Youth Games: भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण के कार्यक्रम की तिथि को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। 31 जनवरी से 11 फरवरी तक सभी 27 खेलों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह आयोजन मप्र के आठ शहरों में आयोजित हो रहा है। मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की गेम्स टेक्निकल कंटेंट कमिटी (जीटीसीसी) ने प्रदेश के सभी आठ शहरों के खेल मैदानों का भ्रमण करने के बाद भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित आनलाइन मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया। मध्य प्रदेश के कुल 1344 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
भोपाल में एथलेटिक्स, शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स, बाक्सिंग, कुश्ती, तैराकी, वालीबाल व जूडो
– बाक्सिंग टीटी नगर स्टेडियम के डीएसवाइडब्ल्यू हाल में 31 से चार फरवरी तक। इसमें 300 मुक्केबाज 20 इवेंट में नाक आउट फ़ाइट करेंगे।-टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स दो से चार फ़रवरी तक 34 इवेंट में कुल 512 खिलाड़ी भाग लेंगे।
-वालीबाल भोपाल साई सेंटर के परिसर में 31 जनवरी से 3 फ़रवरी तक
– शूटिंग मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में एक से चार फ़रवरी तक। इसमें 10 इवेंट में देशभर के 144 युवा निशानेबाजी का जलवा दिखाएंगे
– वाटर स्पोट् र्स मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी बड़ी झील पर कयाकिंग एवं कैनोइ्ग एक से तीन फ़रवरी तक। 16 इवेंट में 248 खिलाड़ी पानी में अपना दमखंम दिखाएंगे
– कुश्ती टीटी नगर स्टेडियम के डीएसवाइडब्ल्यू हाल में 7 से 11 फ़रवरी तक 21 इवेंट में 336 पहलवान दिखाएंगे अपना जोर।
– बडी झील पर ही रोइंग 7 से 9 फ़रवरी तक आयोजित होगी 10 इवेंट में विभिन्न राज्यों के 256 रोवर्स मुक़ाबला करेंगे ।
– सलालम के मुक़ाबले सहस्त्रधारा महेश्वर में होगें।
-जूडो भोपाल साई सेंटर के परिसर में भी 7-10 फ़रवरी तक होंगे। इसमें लगभग 224 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
– प्रकाश तरण पुष्कर में 7 से 11फरवरी तैराकी प्रतियोगिता। 38 इवेंट में 544 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इंदौर में बास्केटबाल, पुरुष फुटबाल, कबडडी, टेबल टेनिस व टेनिस
– बास्केटबाल काम्प्लेक्स में 30 जनवरी से तीन फ़रवरी तक बास्केटबाल प्रतियोगिता
– पुरुष फ़ुटबाल एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक से 10 फ़रवरी तक होंगे।
– कबड्डी छह से 10 फ़रवरी तक अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब इंदौर में आयोजित होगा।
– टेबल टेनिस 30 जनवरी से तीन फ़रवरी तकअभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब आयोजित होगी। इसमें 64 खिलाड़ी भाग लेंगे।
– लान टेनिस तीन से आठ फ़रवरी तक टेनिस स्पर्धा इंदौर टेनिस क्लब में खेलेंगे। इसमें 64 खिलाड़ी भाग लेंगे।
– बास्केटबाल काम्प्लेक्स में वेट लिफ्टिंग के मुक़ाबले 6 से 10 फ़रवरी तक आयोजित होंगे। इसके 264 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।
– बैडमिंटन राज्य बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फ़रवरी तक दो इवेंट में 64 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
– मध्य प्रदेश महिला हाकी अकादमी में पुरुष व महिला हाकी प्रतियोगिता 3-10 फ़रवरी तक
– एलएनआईपी इंडोर हाल में तीन दिवसीय जिम्नास्टिक्स दो से चार फ़रवरी इसमें कुल 284 प्रतिभागी भाग लेंगे।
– केरल के मशहूर पारंपरिक खेल कलरीपायट्टु के दिलचस्प मुक़ाबले एलएनआईपी इंडोर हाल में आठ से 10 फ़रवरी तक होंगे।
जबलपुर में तीरंदाजी, फेंसिंग, खो खो व साइक्लिंग
– तीरंदाज़ी क्रिकेट ग्राउंड रानी ताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 31 जनवरी -2 फरवरी तक। चार इवेंट में कुल 64 खिलाड़ी भाग लेंगे।
– रानी ताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फेंसिंग के सात से 10 फ़रवरी तक आयोजित होगी। 12 इवेंट 240 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।
– खो खो रानी ताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही 31 जनवरी से चार फ़रवरी
– जबलपुर के खजूरी एनएच 30 में साइक्लिंग (रोड)के मुक़ाबले आठ से नौ फ़रवरी को होंगे। साइक्लिंग (ट्रेक) इवेंट नई दिल्ली के साइक्लिंग वेलोड्रोम आईजी स्टेडियम में आयोजित होंगे। साइक्लिंग में कुल 108 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।
उज्जैन में राज्य खेल मलखंब और योगासन
-मध्य प्रदेश के राज्य खेल मलखंभ की प्रतियोगिताएं उज्जैन में छह से 10 फरवरी तक माधव सेवा न्यास हाल में आयोजित होगा। इसमें कुल 244 खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे।
– माधव सेवा न्यास हाल में एक से तीन फ़रवरी तक योगासन के मुक़ाबले होंगे। विभिन्न राज्यों के 90 युवा खिलाड़ी योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे।
बालाघाट में महिला फुटबाल, गटका व थांग ता
-बालाघाट के मूलना स्टेडियम में महिला फ़ुटबाल के मुक़ाबले एक से 10 फ़रवरी तक होंगे।
– पंजाब का पारंपरिक खेल गटका आठ से 10 फ़रवरी तक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे।l इसमें 128 खिलाड़ी भाग लेंगे।
-मणिपुर का मशहूर मार्शल आर्ट थांग ता के मुक़ाबले डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो से चार फ़रवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें 120 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
Posted By: Lalit Katariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post