मनेंद्रगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डॉ. आरएनएस शिक्षा महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की हमर बेटी हमर मान के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। छात्रों को अपराध व महिला सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही अभिव्यक्ति एप के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एसडीओपी राकेश कुर्रे ने छात्रों को कानूनी अधिकार की जानकारी दी।
साथ ही बताया कि वे किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखें। वहीं साइबर क्राइम, यातायात के नियम, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व अन्य कई विषयों पर छात्रों को जानकारी दी। प्राचार्य मंजूलता कश्यप, सहायक प्राध्यापक विवेक पांडेय, सुदीप बनर्जी, पिंकी राव, रमाकांत प्रसाद, अंकित श्रीवास्तव, निरंजन केंवट सहित समस्त स्टाफ, बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post