Bokaro : डीपीएस बोकारो में अगले माह आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय बाल विज्ञान एवं बाल अधिकार कांग्रेस से पूर्व बुधवार को विद्यालय के अश्वघोष कला भवन में विज्ञान सम्मेलन- सृजन 2022-23 का शुभारंभ हुआ. इसमें विद्यालय के सभी छह सदनों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. अपने मॉडल के जरिए बच्चों ने अपनी कुशल रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया. कुल चार समूहों में कक्षा छह से 12वीं तक के लगभग 100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए.
प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने किया. उन्होंने बारीकी से विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन किया व उनकी सृजनशीलता को सराहा. उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक दुनिया का भविष्य है. उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट का जनोपयोगी कार्यों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाने पर बल दिया. कहा कि जनहित में अगर विज्ञान का प्रयोग हो, तो यह समाज, राष्ट्र और संपूर्ण मानवता के विकास में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने बच्चों को कल का वैज्ञानिक बनने के प्रति अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
विद्यालय के प्राचार्य एएस गंगवार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की हर प्रतिभा निखारने को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. सम्मेलन के पहले दिन बाल अधिकार प्रोजेक्ट प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी बच्चों ने कोरोना महामारी के बाद बच्चों की सामाजिक, भावनात्मक और बौद्धिक आवश्यकताओं के विषय पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए. इसी प्रकार, विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में विज्ञान एवं नवोन्मेषता विषय पर एक से बढ़कर एक चलंत मॉडल प्रस्तुत किए. विज्ञान में बच्चों ने विभिन्न विधियों से कृषि, होलोग्राम तकनीक आधारित वर्चुअल रियलिटी, बाढ़-प्रबंधन के लिए फ्लोटिंग हाउस, अल्ट्रासोनिक लॉक सिस्टम, आटोमैटिक स्ट्रीट लाइट आदि पर अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए. वहीं, बाल अधिकार कांग्रेस के तहत उन्होंने कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की मनोदशा, उससे उबरने के उपाय, अस्पतालों में अफरा-तफरी आदि का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया.प्रतिभागी समूहों ने अपने-अपने प्रदर्शों से संबंधित लिखित रिपोर्ट भी दी. समेकित प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी किए जाएंगे. निर्णायक मंडली में साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष एमपी नायक, नेशनल चाइल्ड साइंस कांग्रेस (एनसीएससी), झारखंड प्रदेश के शैक्षणिक समन्वयक राजेंद्र कुमार, जिला समन्वयक एसके राय व स्टेट रिसोर्स पर्सन एसपी सिंह तथा साइंस फॉर सोसाइटी के उप महासचिव पीआरके वर्मा शामिल रहे.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को आईटी चैलेंज – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बच्चे इंटरनेट व नवीनतम सूचना-तकनीक पर आधारित अपनी प्रस्तुति देंगे और वेबपेज भी तैयार कर दिखाएंगे. वहीं, तीसरे व अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उद्घाटन समारोह के दौरान वैज्ञानिकों व महापुरुषों के चित्रों तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से विद्यालय की साज-सज्जा आकर्षण का केन्द्र बनी रही.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़ें : बोकारो : डीडीसी ने की डीएमएफटी योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post