एजेंसियां — बाली
जी-20 सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंप दी। भारत अब पहली दिसंबर से अगले एक साल के लिए दुनिया के 20 सबसे प्रभावशाली देशों का नेतृत्व करेगा। पहली दिसंबर से नई दिल्ली में जी-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। दिसंबर 2022 में इसका उद्घाटन सत्र उदयपुर में होगा। राजस्थान के तीन शहर इस बार मेजबानी करेंगे। उदयपुर और जोधपुर के साथ जयपुर में भी कान्फ्रेंस होंगी। 2024 में ब्राजील इसकी प्रेजिडेंसी संभालेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक साल में हमारा कोशिश होगी कि जी-20 एकजुट होकर काम करे और ग्लोबल प्राइम मूवर के तौर पर उभरे।
दुनिया को जी-20 से उम्मीद है। इस वक्त दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है, जब विश्व भूराजनीतिक तनावों, आर्थिक मंदी, खाद्यान्न और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों, और महामारी के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय, विश्व जी-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है। आज मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की जी-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्त्वाकांक्षी, निर्णायक और परिणामोन्मुखी होगी। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में हमारा प्रयत्न रहेगा कि जी-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करे। प्राकृतिक संसाधनों पर मालिकाना हक का भाव आज संघर्ष को जन्म दे रहा है और पर्यावरण की दुर्दशा का मुख्य कारण बना है। पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य के लिए न्यासी का भाव ही समाधान है।
इसमें लाइफ यानी ‘पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली’ अभियान एक बड़ा योगदान दे सकता है। इसका उद्देश्य सतत जीवनशैली को एक जन-आंदोलन बनाना है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आज आवश्यकता है कि विकास के लाभ सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी हों। हमें विकास के लाभों को मम-भाव और सम-भाव से मानव-मात्र तक पहुंचाना होगा। वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने जी-20 के एजेंडा में महिला नीत विकास पर प्राथमिकता बनाए रखनी होगी। बिना शांति और सुरक्षा, हमारी आने वाली पीढिय़ां आर्थिक वृद्धि या तकनीकी नवोन्मेष का लाभ नहीं ले पाएगी। जी-20 को शांति और सौहार्द के पक्ष मे एक दृढ़ संदेश देना होगा। यह सभी प्राथमिकताएं, भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम- ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ में पूर्ण रूप से समाहित हैं। हम जी-20 समूह को वैश्विक बदलाव का उत्प्रेरक बनाएंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post