जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदात को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए महानगर की पॉश कॉलोनी ओमेक्स रिवेरा ने एक कदम आगे बढ़ाया है। बिना अनुमति अब परिंदा यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। ओमेक्स वासियों को सुगम आवागमन के लिए सेंसर युक्त गेट लगाए गए हैं। बाहरी लोगों का एंट्री करवाने के बाद ही गेट खुलने पर प्रवेश संभव हो पाएगा।
दीपावली की रात मेट्रोपाेलिस सोसायटी में आइलेट के छात्र की हत्या के साथ ही कॉलोनी में बदमाशों के पनाह लेने की घटनाओं के साथ लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों ने कॉलोनियों में रहने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सत्यापन अभियान के दौरान मेट्रोपोलिस कॉलोनी से फर्जी डिग्री गिरोह का भी पर्दाफाश पुलिस कर चुकी है। जिसके बाद से पुलिस भी लगातार कॉलोनी की सोसायटियों से कैमरे लगवाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए दबाव बनाती है।
मेट्रोपोलिस सोसायटी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी लगवाने पर जोर दिया था। उससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए ओमेक्स सोसायटी ने वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए मुख्य गेट पर सेंसर्ड ऑटोमेटिक बूम बैरियर लगा दिए है। ओमेक्स निवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा गया है। जिसके चलते दो गेट की जगह तीन गेट का कांसेप्ट बनाया गया है।
मध्य के गेट से ओमेक्स निवासियों के सेंसर युक्त टैग लगे वाहनों की एंट्री होगी। वहां लगे सेंसर ओमेक्स निवासियों के वाहन पर लगे टैग को रीड कर ऑटोमैटिक गेट खोल देंगे। इसके बाद दाया गेट निकासी व बाया गेट कॉलोनी में आने वाले बाहरी लोगों के लिए होगा। जहां पर उनके आने के कारण के साथ जिससे मिलना है उसका पूरा विवरण अंकित किया जाएगा। जिससे बाहरी लोग बिना अनुमति के अब कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
ट्रायल हुआ सफल, एक सप्ताह में लगाएं जाएंगे टैग
मैनेजिंग कमेटी द्वारा इसका सफल ट्रायल कर लिया गया है। स्वचालित बैरियर सहीं तरीके से अपना काम कर रहे है। एक सप्ताह के अंदर ओमेक्स निवासियों के वाहनों पर टैग स्टीकर लगवाने का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
आनंद नेगी, अध्यक्ष ओमेक्स रिवेरा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन रुद्रपुर ने बताया कि ओमेक्स वासियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर सेंसर्ड ऑटोमेटिक बूम बैरियर लगवाए गए है। इसका ट्रायल किया जा चुका है, एक सप्ताह में ओमेक्स वासियों के वाहनों पर टैग लगा दिए जाएंगे। जिससे उनको आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी। बाहरी लोग सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही कॉलोनी में प्रवेश कर पाएंगे।
Edited By: Skand Shukla
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post