हाइलाइट्स
पीयूष गोयल ने कहा कि 25 लाख करोड़ रुपये देश के गरीबों तक सीधे उनके खातों में पहुंच रहे.
इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है.
गांव के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं मोदी सरकार में बनी हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पहले की सरकारें बड़े गर्व के साथ बताती थीं कि सरकार ऊपर से 100 रुपया भेजती है, लेकिन नीचे तक जाते-जाते 15 रुपये ही रह जाते हैं. लेकिन मोदी सरकार ने उस तस्वीर को बदला है. जिससे गांवों की और देश की भी तस्वीर बदलती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि अब शत-प्रतिशत नीचे तक पहुंचता है और उसके सदुपयोग की मॉनिटरिंग भी होती है. राजघाट पर गांधी स्मृति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डॉक्टर विष्णु मित्तल की पुस्तक ‘ऐसे थे भारत के गांव’ के विमोचन करने के मौके पर ये कहा.
गोयल ने कहा कि आज मोदी सरकार में 25 लाख करोड़ रुपये देश के गरीब जरूरतमंदों तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सीधे उनके खातों में पहुंच रहे हैं. इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है. प्रधानमंत्री मोदी आज योजनाओं की घोषणा ही नहीं करते हैं, बल्कि उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि आजादी के बाद गांव की तरफ सबसे अधिक ध्यान यदि किसी सरकार ने दिया है, तो वो मोदी सरकार ने दिया है. गांव के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं मोदी सरकार में बनी हैं और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिला है.
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्याओं के समाधान में यकीन करते हैं. पीयूष गोयल ने डॉक्टर विष्णु मित्तल द्वारा लिखी गई ‘ऐसे थे भारत के गांव’ पुस्तक के विमोचन पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गांव पर लिखी गई डॉक्टर विष्णु मित्तल की पुस्तक हम जैसे लोगों के लिए बहुत लाभदायक है. जिनका जन्म गांव में हुआ और अधिकांश जीवन शहरो में बीता है.
प्रसिद्ध पत्रकार रामबहादुर राय ने कहा कि ऐसी पुस्तकें हर उस शख्स को पसंद आती हैं जो अपनी मिट्टी से, अपने गांव से जुड़ा रहना चाहता है. जिसे अपने अतीत पर, अपनी मिट्टी पर गर्व होता है. ये पुस्तक ऐसे हर उस व्यक्ति की आवाज बनेंगी, जो अपने गांव की धरोहर, परंपराओं और जीवन शैली को संजों कर रखना चाहता है. राय ने सुझाव देते हुए कहा कि देश के हर राज्य के ग्रामीण और पंचायत मंत्रियों को यह पुस्तक पढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी होते तो उन्हें भी बहुत प्रसन्नता होती.
Opinion: गरीब कल्याण और सेवा-सुशासन यही मंत्र रहा है मोदी सरकार का
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और पत्रकार रामबहादुर राय ने डॉ. विष्णु मित्तल की पुस्तक ‘ऐसे थे भारत के गांव’ का लोकार्पण किया. इस पुस्तक के माध्यम से लेखक ने गांवों की धरोहर और भारत की देशज ज्ञान परंपरा को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुस्तक के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव हमारी जिंदगी की ऐसी धरोहर हैं. जिन्हें शहर का हर व्यक्ति शिद्दत से याद करता है. जिंदगी की भागदौड़ से जब भी उसे थोड़ा सा वक्त मिलता है, तो वह अपने गांव की ओर लौटने की ख्वाहिश रखता है. कार्यक्रम के अंत में किताब के लेखक डॉ. विष्णु मित्तल ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Modi government, Piyush goyal
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 13:06 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post