Publish Date: | Fri, 18 Nov 2022 12:59 AM (IST)
मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। आज के बच्चे भारत के भविष्य हैं। उन्हें प्रोत्साहित करें। उक्त बातें शासकीय प्राथमिक शाला किशनपुर में बाल दिवस समारोह में शिक्षक कन्याकुमारी पटेल ने कही।
उन्होंने कहा पं. नेहरु को बच्चे बहुत ही प्रेम स्नेह करते थे। वे कहते थे बच्चे ही भविष्य हैं । बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया जाए, उनको प्रोत्साहित किया जाए। पटेल ने कहा बच्चों को बचपन से ही उचित संस्कार व शिक्षा दी जाए तो निश्चित रूप से मजबूतव सशक्त भारत का निर्माण होगा। बच्चों के बालपन को सुरक्षित रखते हैं तो हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। बच्चों का बचपन से ही सर्वांगीण विकास की तरफ ध्यान दिया जाए तो हमारे देश का सर्वांगीण विकास होगा। शासकीय प्राथमिक शाला किशनपुर के बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ परंपरा ,लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक, कविता, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा पकवान , मिठाई, गुपचुप, बैलून , खिलौना , रिंग फेंको , बाल थ्रो आदि दुकानों का स्टल लगाए गए थे जिसका उन्होंने लुत्फ उठाया। इस अवसर पर साक्षी सागर , श्रव्या प्राची मोहले, पुनीता , मीनाक्षी, डिकेश्र्वरी, ,मनमोहन, , अेश्र्वर्य ठाकुर राजकुमार साहू ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर शास्त्री, गोविंद पटेल सरोजनी , शशि ,शत्रुघ्न प्रसाद साहू, उमेश कश्यप अन्य शामिल रहे।
बच्चों ने खेलकूद के साथ मनाया दिवस
मरवाही। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरगवां के लाइट माइट हाउस में बाल दिवस बच्चों में उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट में कार्यरत शत्रुघ्न प्रसाद राय ने बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर एवं गीता राय ने तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर खेलकूद के साथ बच्चों ने नृत्य, कविता गायन की प्रस्तुतियां दी। बालकों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी दुर्गा बहन ने कहा कि बालक महात्मा से भी महान होते हैं क्योंकि यह पांच विकारों से परे होते हैं। बालकों के निर्मल विचार ही उन्हें सदा खुश रखते हैं अत: हमें भी विचारों को एक दूसरे के प्रति शुद्ध और निर्मल रखना इन बच्चों से सीखना चाहिए। शत्रुघ्न प्रसाद दालचीनी बच्चों को कई नैतिक शिक्षाओं से अवगत कराया एवं उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी दिया। अंत में मिष्ठान वितरित किया गया।
कालेज में पं. नेहरू को किया गया याद
पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय मुंगेली में उन्हें याद किया गय। महाविद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा. रामकुमार साहू एवं प्राचार्य एसके तिवारी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ महतारी एवं पं. नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस के नेता राकेश पात्रे, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेद्र गोस्वामी, शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, एल्डरमैन सोम वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के महामंत्री संजय यादव, पार्षद राहुल कुर्रे, श्रीनिवास ठाकुर, महाविद्यालय के प्राचार्य एसके तिवारी, एमएल कश्यप, जितेंद्र शर्मा अन्य उपस्थित रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post