दौसा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजकीय संस्कृत प्रवेशिका सीनियर सेकंडरी स्कूल मानपुरा में आयोजित संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को कबड्डी में ब्राह्मण बस्ती इन्दावा लालसोट, खो-खो में नांगल राजावतान टीम फाइनल में पहुंची। मुख्य निर्णायक राजेश बेनीवाल ने बताया कि वाॅलीबाॅल का प्रथम मैच शाहपुरा वर्सेज काला रामा स्कूल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें शाहपुरा की टीम ने 2.0 अंकों से विजय हासिल की। दूसरा मैच बहरावंडा वर्सेस गादुलच अलवर के बीच खेला गया। जिसमें अलवर की टीम 2.0 अंकों से विजय होकर फाइनल में पहुंची। कबड्डी का पहला मैच खेला वास लालसोट कोटकासिम अलवर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कोटकासिम की टीम 44 अंकों से विजय घोषित हुई। दूसरा मैच ब्राह्मण बस्ती इन्दावा वर्सेज रावण का टीला दाैसा के बीच खेला गया, जिसमें ब्राह्मण बस्ती इन दवा 4 अंकों से विजय रही तीसरा मैच रावण का टीला दाैसा वर्सेस शाहपुरा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें रावण का टीला 239 अंकों से विजय रही। तीसरा मैच काला रामा वर्सेज मानपुरिया कोठिया टीम के बीच खेला गया। जिसमें मानपुरा कोठिया की टीम 35 अंकों से विजय रही चौथा मैच ब्राह्मण बस्ती इन दवा वर्सेज पावटा गुजरात के बीच खेला गया जिसमें 33 अंकों से पावटा गुजरान विजय रही। छटा मैच मानपुरा कोठिया वर्सेस रावण का टीला दोसा के बीच खेला गया। जिसमें रावण का टीला 215 अंकों से विजय रही सातवां मैच ब्राह्मण बस्ती इन दावा वर्सेस कोटकासिम अलवर के बीच खेला गया, जिसमें 30 अंकों से ब्राह्मण बस्ती इन्दावा विजय रही। आठवां रावण का टीला वर्सेस ब्राह्मण बस्ती इन्दावा के बीच खेला गया, जिसमें ब्राह्मण बस्ती इन्दावा लालसोट फाइनल में पहुंची। खो खो का मैच नांगल राजावतान वर्सेस नयागांव के बीच खेला गया जिसमें नांगल राजावतान 7 अंकों से विजय रही । दूसरा मैच बिहारीपुरा वर्सेस बागावास के बीच खेला गया जिसमें बागावास 5 अंकों से विजय रही तीसरा मैच मानपुरिया कोठिया वर्सेज नांगल राजावतान के बीच खेला गया जिसमें नांगल राजावतान 9 अको से विजय होकर फाइनल में पहुंची। इस दौरान बनवारी लाल गुप्ता, संपत राम सांवरिया, सुल्तान राम माली, नरेंद्र सिंह मौजूद रहे ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post