हाइलाइट्स
श्रद्धा और आफताब पहली बार बंबल ऐप पर ही मिले थे.
इसके बाद ही वे लिवइन में रहने लगे थे जब श्रद्धा की आफताब ने हत्या की थी.
इस हत्याकांड के बाद से बंबल डेटिंग ऐप की खूब चर्चा हो रही है.
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में पुलिस सबूतों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले में रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं. आफताब पूनावाला (Aftaab Poonawala) ने इस हत्या को कैसे अंजाम दिया, इस पर तो बहस हो ही रही है, हमारे समाज में लिवइन रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर डेटिंग, जैसे कई विषयों पर एक भी बहस हो रही है कि बदलते परिवेश में सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए कि इस तरह के अपराधों को होने से रोका जाए. इस मामले में आफताब ने श्रद्धा से मिलने के लिए बंबल नाम का डेटिंग ऐप (Bumble Dating App) का उपयोग किया था. इससे लोगों में इस डेटिंग ऐप के बारे में जानने का कौतूहल भी पैदा हो गया है.
बंबल ऐप के जरिए ही हुई थी मुलाकात
आफताब ने श्रद्धा से बंबल डेटिंग ऐप के जरिए ही दोस्ती की थी जहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों मुंबई में मिले और लिव इन में रहने का फैसला कर लिया और इसके बाद दिल्ली में आकर एक फ्लैट में रहने लगे जहां आफताब ने बेरहमी से श्रद्धा का कत्ल कर दिया और उसकी लाश के टुकड़े जगह जगह पर फेंक दिए.
क्या है बंबल ऐप
दरअसल बंबल एक स्थानीय आधारित डेटिंग और नेटवर्किंग ऐप है. इसे साल 2014 में टिंडर के ही पूर्व एक्जीक्यूटिव ने लॉन्च किया था. यह ऐप बिलकुल टिंडर की ही तरह है जहां कोई व्यक्ति कई लोगों की प्रोफाइल देख कर अपनी पसंद का साथी या दोस्त चुन सकता है. इसके लिए यूजर को पसंद आ चुकी प्रोफाइल पर पर केवल राइट स्वाइप करना होता है जबकि प्रोफाइल पसंद ना आने पर लेफ्ट स्वाइप करना होता है.
पाश्चात्य शैली की देन हैं डेटिंग ऐप
पश्चिमी संस्कृति में सोशल मीडिया में लोगों में अकेलापन एक बहुत बड़ी समस्या है. वहां जनसंख्या कम होती है और एकल परिवार होने के साथ ही व्यस्त जीवनशैली के कारण लोगों को आपस में मिलना जुलना बहुत कम होता है. इसलिए वहां दोस्ती वाले ऐप बहुत ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. इसके अलावा अमेरिका यूरोप में तो लिवइन रिलेशनशिप बहुत ही समान्य सी बात है. लेकिन यह सब भारतीय समाजों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है.
सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग का चलन महानगरों में ज्यादा बढ़ा है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)
भारत में क्यों पनप रहे हैं ऐसे ऐप
लेकिन भारत के महानगरों में पश्चिमी जीवनशैली तेजी से पनप रही है. यही वजह है कि मुंबई, बेंगलुरू जैसे देश के बड़े महानगरों में डेटिंग ऐप भी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. कुछ साल पहले टिंडर नाम का एप ही एक लोकप्रिय विकल्प के रूप में मशहूर था जिस पर डेटिंग की जा सकती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से बंबल तेजी से टिंडर का विकल्प बनकर उभरा हुआ है और लोकप्रिय भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: Homi Jehangir Bhabha B’day: नाभकीय भौतिकी में बहुत काम किया था होमी भाभा ने
कैसे बनती है जोड़ी
बंबल ऐप पर एक जोड़ा तभी बनता है जब दो यूजर एक दूसरो को राइट स्वैप करते हैं. यानि दो लोगों की सहमति होने पर ही वे आपस में दोस्त या जोड़ीदार बन सकते हैं. इसके बाद आपस में संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा बंबल आपको जेंडर चुनने का विकल्प भी देता है. इसके तीन मोड होते हैं. डेटिंग, दोस्ती और बिजनेस नेटवर्किंग.
मोबाइल में डेटिंग ऐप (Dating App) से जुड़ना बहुत ही आसान होता है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)
अकाउंट खोलना भी है आसान
बंबल ऐप में 18 साल की उम्र के ऊपर का हर शख्स अकाउंट खोल सकता है. आप अपने फोन नंबर, फेसबुक अकाउंट आ एप्पल लॉगइन के जरिए भी शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी तस्वीर भी अपलोड करनी होगी और एक प्रोफाइल बनानी होगी. फिर किसी अन्य व्यक्ति में दिलचस्पी होने पर उसकी तस्वीर को राइट स्वैप करना होगा.
यह भी पढ़ें: Chittaranjan Das B’day: वकील, क्रांतिकारी से लेकर समाज सेवक भी थे चितरंजन दास
इसके अलावा आपको कुछ डीटेल भी भरने होंगे और 300 शब्दों या उससे कम का एक बायो भी लिखना होगा. यदि आपके द्वारा राइट स्वैप किए गए प्रोफाइल वाले व्यक्ति ने भी राइट स्वैप नहीं किया तो जोड़ी 24 घंटे में एक्सपायर हो जाएगी. लेकिन आपको सामने वाले को मौका देने के लिए अतिरिक्त 24 घंटे देने का भी मौका मिलेगा. इतना ही नहीं बंबल प्रोफाइल का वेरिफिकेशन भी बहुत आसान है. यहां आप किस मोड में इसका इससे कोई संबंथ नहीं हैं. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक सेल्फी लेनी होगी जब कहा जाए. बंबल यह सुनिश्चित करता है कि सेल्फी आपकी अन्य प्रोफाइल तस्वीर से मेल ना खाए यह बहुत जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Research, Shraddha murder case, क्राइम
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 12:47 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post