- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Dhirendra Shastri Said Christian Missionaries Were Caught Converting, My Story Was Successful
भिंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में दंदरौआ धाम पर आयोजित बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा वनवासियों के बीच कल्ला में कथा की गई थी। वो सफल हो गई। पिछले दिनों वनवासियों के बीच में कथा कही थी वहां ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान खुलासा हो गया है। ये मेरी कथा का परिणाम है। ईसाई मिशनरियों की सच्चाई सामने आई है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगली कथा मंडला जिले के जंगल में वनवासियों के बीच में सुनवाई जाएगी।
दंदरौआ धाम पर आयोजित सियपिय मिलन समारोह में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का अंतिम दिन है। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु लाखों की तादाद में पहुंचे। कथा का शुभारंभ करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने भारत देश की वंदना का गायन किया। जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया…। ये गीत पर पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे।
कथा में श्रद्धा भाव से बैठे श्रद्धालु।
मैं पाकिस्तान में कथा कर सकता हूं, सरकार आदेश दे
कथा के दौरान उन्होंने कहा कि विश्व में धर्म एक है सनातन धर्म बाकी सब पंथ है। उन्होंने कहा कि मिशनरियों के मिशन को हम सफल नहीं होने देंगे। हम एक कथा करके ईसाई मिशनरियों के मिशन को ध्वस्त कर आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं साधक हूं बागेश्वर धाम का। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आदेश दे तो मैं पाकिस्तान जाकर कथा सुनाकर आऊंगा।
व्यास पीठ से दिलाई शपथ…सदैव सनातनी रहेंगे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने व्यास पीठ से सनातनी बने रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम की यह पहली व्यास पीठ है जहां से खुले शब्दों में सनातनी बनने रहने की शपथ दिलाई जाती है। इस बात का गौरव आने वाली पीढ़ियां महसूस करेंगी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post