छोटीखाटू में करेंगे मनाएंगे 2026 का मर्यादा महोत्सव धर्मसभा के दौरान आचार्य महाश्रमण ने आगामी कई कार्यक्रमों की घोषणा की। मुमुक्षु खुशबू कोचर ने अपनी आस्थासिक्त अभिव्यक्ति दी।आचार्य ने मुमुक्षु खुशबू कोचर को सिरियारी में आयोजित दीक्षा समारोह में साध्वी दीक्षा प्रदान करने और साधु प्रतिक्रमण सीखने आरम्भ करने की आज्ञा प्रदान की। इस घोषणा से छोटीखाटूवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही आचार्य ने छोटीखाटू में वर्ष 2026 का मर्यादा महोत्सव मनाने की घोषणा की। इन घोषणाओं से प्रवचन पण्डाल जयकारों से गूंज उठा। मुमुक्षु बहनों ने गीत का संगान किया । साध्वी संबुद्धयशा ने उपस्थित श्रावकों को संबोधित किया।
छोटीखाटू में चतुर्मास करने वाली साध्वी ललितप्रभा तथा डेगाना में चतुर्मास करने वाली साध्वी को आचार्य ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। मुमुक्षु विद्या, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष नीलम सेठिया, महासभा के पूर्व महामंत्री प्रफुल्ल बेताला, प्रवास व्यवस्था समिति-छोटीखाटू के सभा के अध्यक्ष ताराचंद धारीवाल, जैन विश्व भारती के कोषाध्यक्ष विमलचंद भण्डारी, प्रेमसिंह चौधरी, छोटीखाटू सरपंच रणवीर सिंह राठौड़, अध्यक्ष बाबूलाल धारीवाल ने विचार व्यक्त किए। सरपंच ने आचार्य को अभिनंदन पत्र भेंट किया। तेरापंथ युवक परिषद ने गीत का संगान किया। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नीलम सेठिया, भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह जोधा, भूराराम चौधरी ने हर्ष जताया।
कार्यक्रम में ल सेठिया ने 51 लाख रुपए व उगमचन्द धारीवाल, स्व. शरबतचन्द धारीवाल, उमेदचन्द धारीवाल, भीकमचन्द धारीवाल के परिवारजन ने 61 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर किशोरचन्द धारीवाल, डालमचन्द धारीवाल, कपूरचन्द बेताला, पूर्व सरपंच कल्याणसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच गजराज बेताला, प्रकाशचन्द बेताला, रिखबचन्द धारीवाल, गौतमचन्द धारीवाल, बलिष्ठ सेठिया, बजरंगलाल सेठिया, माण्क भण्डारी, शुभकरण फूलफगर, अनिल बेताला, प्रवीण बेताला, राजेश बेताला, दीपक बेताला, कुसुम बेताला, स्तवाना बेताला, गर्विता धारीवाल, विमलचन्द कोठारी सहित जैन समाज के काफी लोग मौजूद थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post