SBI e Mudra Loan Online Apply Kaise Kare
SBI e Mudra Loan Online Apply Kaise Kare: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप SBI e Mudra Loan लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा! और वह कौन-कौन सी शर्ते है! जिनका पालन आपको करना होगा! अगर आपका Account SBI Bank में है! तब आप सभी लोगो को यह Loan मिल सकता है! और साथ ही आपको यह भी बता दें कि अगर आप SBI e Mudra Loan का लाभ पहले से उठा चुके है! तो Mudra Yojana के तहत फिर पहले का Loan चुकता होने के बाद फिर से Loan का लाभ उठा सकते है! यह Loan 50000 से 5 लाख तक ले सकते है! यह लोन आपको 0% रेट पर कैसे दिया जाएगा! इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे है!
SBI e Mudra Loan Kaise Milega
अगर आपका खाता SBI Bank में है! तो आप इस लोन को लेने के लिए आवेदन कर सकते है! उन सभी को इस लोन का लाभ मिल सकता है! जिनका अकाउंट SBI बैंक में खुला है! वही लोग SBI से e mudra loan प्राप्त कर सकते है! SBI Mudra Loan के लिए आपकी ऐज कम से कम 18+ होनी चाहिए! उसके बाद ही आप सभी को SBI e Mudra Loan प्राप्त कर सकते है! साथ ही आपको बता दें! कि Pm Kisan Mudra Yojana के लिए आपका 18 वर्ष होना अनिवार्य है! उसके बाद आप इसे Apply कर सकते है! साथ ही आपका सिविल स्कूल अच्छा होना चाहिए! उसके बाद आप सभी को Loan मिल जाएगा!
SBI e Mudra Loan
SBI मुद्रा लोन का उपयोग विभिन्न कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है! जैसे कि नकदी प्रवाह को बढ़ाना, कच्चा माल खरीदना, इन्वेंट्री को स्टॉक करना, किराए का भुगतान करना, व्यवसाय विस्तार के लिए और अन्य व्यवसाय से संबंधित उद्देश्य! SBI मुद्रा ऋण और ई मुद्रा ऋण व्यक्तियों, एमएसएमई, व्यवसायों और केवल सेवाओं, विनिर्माण और व्यापारिक क्षेत्रों में लगे उद्यमों को प्रदान किए जाते हैं! State Bank Of India E-Mudra Loan भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है!
SBI e Mudra Loan Kya Hai
इस योजना के माध्यम से छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को Loan उपलब्ध कराया जाता है! इसमें Micro Small and Medium Enterprises यानी MSMEs बैंकों से 10 लाख तक का Loan प्राप्त कर सकते है! यह लोन V-Formation और व्यापारिक क्षेत्रो में व्यवसाय उद्यमों को मिलता है! वह सभी व्यक्ति जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है! वह SBI e Mudra Loan के लिए आवेदन कर सकते है! आवेदन करने के बाद उन्हें बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाएगा! जिससे वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/kcc-kisan-credit-card
Benefits Of SBI E-Mudra Loan
- SBI Mudra Loan कम प्रोसेसिंग फीस और आसान ब्याज दरों पर उपलब्ध है! इसका उपयोग बहुत सारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है!
- इस लोन का प्रयोग क्षमता विस्तार, आधुनिकीकरण, मशीनरी खरीदने के लिए और व्यवसाय का विस्तार करने के उद्देश्य से लिया जाता है!
- SBI Mudra Loan के तहत लिए गए लोन पर सिर्फ 8.4% से लेकर 12.35% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लिया जाएगा!
- Loan के भुगतान का समय 12 महीनों से लेकर 60 महीनों तक है!
- वह सभी व्यक्ति जो पहले से अपना छोटे उद्यमों को चला रहे है! और नए व्यवसाय शुरू करने वाले व्यापारी इस लोन को ले सकते है!
- आप घर बैठे ही इस Loan के लिए आवेदन कर सकते है! आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है!
- घर बैठे ही आप Online SBI e-Mudra Loan का फायदा उठा सकते है! SBI से आप 5 लाख तक का Loan ले सकते है!
SBI E Mudra Loan 500000 Kaise Le
आप सभी को SBI e Mudra Loan योजना के तहत 5 लाख की धनराशि मिल सकता है! आप सभी का इसके लिए खाता SBI में होना अनिवार्य है! तभी आप सभी को Pradhanmantri की मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 5 लाख का लोन मिल सकता है! इसके लिए आपको कैसे आवेदन करना है! इसकी जानकारी हम आपको देने वाले है!
Loan Available Under SBI Mudra Loan
शिशु लोन- ऐसे लोगों को यह लोन दिया जाता है! जिन्होंने अपना नया व्यापार शुरू किया है! 10,000 से 50,000 तक का लोन ले सकते है! इस लोन के लिए मार्जिन राशि और प्रोसेसिंग फीस की भी जरूरत नहीं है! इस Loan को 6 महीने से 12 महीने तक चुका सकते है!
किशोर लोन- वह सभी लोग जो अपना पहले से व्यापार कर रहे है! उन सभी व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए यह दिया जाता है! इसमें मिलने वाली राशि 50,000 से 5,00,000 है! जिसे 12 महीनों से लेकर 36 महीनों में चुकाना होता है! इस Loan पर कोई प्रोसेसिंग फीस नही लगेगी! लेकिन 10% मार्जिन राशि देनी होगी!
तरुण लोन- ऐसे व्यापारी जिन्होंने अपना व्यापार पूरी तरह से फैला लिया है! उन सभी व्यापारियों को इसके तहत 5 से 10 लाख तक का Loan लिया जा सकता है! इस Loan की राशि का 0.50% और टैक्स प्रोसेसिंग फीस लगेगी! साथ ही 10% मार्जिन राशि भी लागू होगी! इस Loan को चुकाने के लिए 12 महीनों से लेकर 5 साल तक का समय दिया जाएगा!
How to Apply SBI e Mudra Loan
State Bank of India के हमारे सभी चालू या बचत बैंक खाता धारक जोकि बैंक की मदद से Pm Mudra Yojana के तहत लोन लेना चाहते है! उन सभी खाता धारकों को बता दें! कि State Bank Of India ने Pm Mudra Yojana के तहत अपने ग्राहकों व खाता धारकों को Loan देने के लिए e Mudra Portal को लॉन्च किया है! इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा! आप सभी आवेदकों को Online Application Process को अपनाना होगा! आपको इसमें कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आपको पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे! और जिसके बाद बड़ी ही आसानी से e Mudra Loan हेतु आवेदन कर सकते है! और इसका लाभ उठा सकते है!
Eligibility for SBI Mudra Loan
- यह Loan छोटे और मध्यम उद्योगों के मालिकों को Loan प्रदान किया जाता है!
- इसमें उन लोगों को लोन दिया जाता है! जो वी-निर्माण अथवा कॉर्पोरेट क्षेत्रो से जुड़ें है!
- छोटे निर्माता, कारीगर,फल और सब्जी विक्रेता, छोटे दुकानदार, किसी समुदाय या समाज को सेवा प्रदान करने वाले व्यवसाय इन सभी व्यापारियों को इस लोन का लाभ मिलेगा!
- Tailor Shop, Beauty Salon, Medical Store, Courier Agency, Auto Repair Shop इन सभी लोगों को इस योजना का मिलेगा!
SBI Mudra Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- व्यवसाय का प्रमाण
- आधार कार्ड
- बचत/चालू खाता संख्या
- जाति विवरण
- अपलोड करने के लिए अन्य विवरण जैसे-जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण पत्र
- या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
इन सभी दस्तावेजों को आपको पहले से तैयार रखना होगा! जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते है!
How to Apply Online For SBI E Mudra Loan
- SBI E Mudra Loan हेतु Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Direct Application Form पर जाना होगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- अब यहाँ पर आपको अपना Mobile Number और State Bank Of India के अपने बैंक खाता संख्या को दर्ज करना होगा!
- आपको इसके बाद Loan की राशि को दर्ज करना होगा!
- लोन की राशि के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा!
- जिसके बाद आपको Loan सभी शर्तों को स्वीकार करना होगा! और
- इसके बाद अंत में आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- जिसके बाद आपको उसी समय लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से SBI e Mudra Loan प्राप्त कर सकते है!
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post