कई छोटी-छोटी गलतियां, जिंदगी भर का पछतावा बन रही हैं. खुद पर विश्वास कम हो रहा है और अफसोस बढ़ रहा है. आइये जानते हैं कि ऐसी कौन-सी गलतियां हैं जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए
लाइफस्टाइल का अर्थ हमारी जीवनशैली है. पर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इसे ही सबसे ज्यादा पीछे छोड़ रहे हैं. हमें अपनी जीवनशैली को लेकर न ही कोई चिंता है और न ही इसे गंभीरता से ले रहे हैं, जिस कारण हमें कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. शारीरिक से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कई छोटी-छोटी गलतियां, जिंदगी भर का पछतावा बन रही हैं. खुद पर विश्वास कम हो रहा है और अफसोस बढ़ रहा है. आइये जानते हैं कि ऐसी कौन-सी गलतियां हैं जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए ताकि जीवन भर का पछतावा न हो एवं हमारी जीवनशैली भी ठीक रहे.
सेहत की चिंता ना करना
हम अक्सर अपनी सेहत की चिंता नहीं करते हैं. लाइफस्टाइल में आये बदलावों का सबसे बुरा असर हमारे सेहत पर ही पड़ा है. फास्ट फूड कल्चर से लेकर देर रात तक जागने और फिर दिनभर सोने से हमारी पूरी जीवनशैली ही खराब हो गई है और हमें बीमारियां घेरने लगी हैं. सबसे अहम है कि अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें.
हर बात को लेकर नकारात्मक हो उठना
अक्सर हम हर बात को लेकर नकारात्मक हो उठते हैं. जिसका असर हमारे मन और मस्तिष्क पर ही नहीं पड़ता बल्कि हमारे काम पर भी पड़ता है. स्वस्थ मन के लिए हमारा हर वक्त सकारात्मक रहना जरूरी है. हम जितना पॉजिटिव रहेंगे हमारी जीवनशैली उतनी ही खिल उठेगी. हमें जिंदगी में फिर किसी चीज का पछतावा भी नहीं होगा.
खुद के प्रति विश्वास में कमी लाना
हम इतने स्ट्रेस में जीने लगे हैं कि खुद के प्रति विश्वास की ही कमी होने लगी है. खुद पर अफसोस करना और खुद के प्रति भरोसे की कमी के कारण हम कमजोर हो रहे हैं, हमारी क्षमताएं क्षीण हो रही हैं, और नकारात्मक विचार हमें घर रहे हैं. सबसे अहम है कि पहले हम खुद पर विश्वास करें, खुद के प्रति अपने मन में कोई शंका न आने दें. फिर देखिये हमारी जीवनशैली में कैसी रौनक आती है.
खुद के लिए वक्त नहीं निकालना
सबसे अहम है खुद के लिए वक्त निकालना. जब हम खुद के लिए टाइम नहीं निकालते हैं, तो हमारी पूरी जीवनशैली ही खराब हो जाती है. आप कितना भी व्यस्त रहें लेकिन उसी में से खुद के लिए, खुद की रुचियों के लिए जरा-सा वक्त निकाल कर देखिये, आपकी लाइफस्टाइल एकदम बदल जाएगी और आपको सबकुछ खुशनुमा लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post