घुमारवीं में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के अतंर्गत आयोजित फुटबॉल मैच खेलने वाली टीमें। संवाद
– फोटो : BILASPUR
ख़बर सुनें
घुमारवीं (बिलासपुर)। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत घुमारवीं उपमंडल में फुटबाल के मैच आयोजित किए गए। इसमें शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी आशीष सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
प्रतियोगिता प्रबंधक शुभम मदान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में घुमारवीं उपमंडल की पांच टीमों ने भाग लिया। इसमें सभी मुकाबले कांटे की टक्कर के हुए। फाइनल मुकाबला विलेजर फुटबाल क्लब और छात्र स्कूल घुमारवीं के बीच हुआ। इसमें विलेजर फुटबाल क्लब ने छात्र स्कूल को पांच शून्य से हरा दिया है।
जिला फुटबाल संयोजक कमल महाजन ने बताया कि विजेता टीम और उपविजेता टीम को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित करेंगे। आशीष सोनी ने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है तो वहीं नशे के दलदल से भी छुटकारा मिलता है। हर छात्र को किसी न किसी खेल में भाग जरूर लेना चाहिए। इस अवसर पर विमल महाजन, सौरभ पटियाल, विशाल रतवान और जुमित राय उपस्थित रहे।
घुमारवीं (बिलासपुर)। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत घुमारवीं उपमंडल में फुटबाल के मैच आयोजित किए गए। इसमें शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी आशीष सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
प्रतियोगिता प्रबंधक शुभम मदान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में घुमारवीं उपमंडल की पांच टीमों ने भाग लिया। इसमें सभी मुकाबले कांटे की टक्कर के हुए। फाइनल मुकाबला विलेजर फुटबाल क्लब और छात्र स्कूल घुमारवीं के बीच हुआ। इसमें विलेजर फुटबाल क्लब ने छात्र स्कूल को पांच शून्य से हरा दिया है।
जिला फुटबाल संयोजक कमल महाजन ने बताया कि विजेता टीम और उपविजेता टीम को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित करेंगे। आशीष सोनी ने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है तो वहीं नशे के दलदल से भी छुटकारा मिलता है। हर छात्र को किसी न किसी खेल में भाग जरूर लेना चाहिए। इस अवसर पर विमल महाजन, सौरभ पटियाल, विशाल रतवान और जुमित राय उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post