Ashwini Vaishnaw in Ajmer: वंदे भारत ट्रेन के मेंटिनेंस का काम अब राजस्थान के अजमेर शहर में होगा. मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अजमेर के लोको कारखाने का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला किया. उम्मीद है कि आगामी मई-जून तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का जुड़ाव अजमेर से होगा. ऐसा होने पर यहां की जनता को ट्रेन की सुविधा मिलेगी. रेल मंत्री ने एक ट्रेन हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से चलाने का एलान भी किया.
भाप इंजन देखकर जताई खुशी
रेल मंत्री ने अजमेर रेलवे स्टेशन व लोको कारखाने का निरीक्षण किया. यहां भाप का इंजन देखकर रेल अधिकारियों से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि यह भाप इंजन वर्ष 1873 में अजमेर लाए थे. गंगा केनाल के निर्माण कार्य में यह इंजन काम लिया था. वर्ष 1879 में इंडियन स्टेट रेलवे ने राजपूताना स्टेट रेलवे को यह इंजन सौंपा था. वर्ष 1885 में यह लोको कैरिज एंड वैगन विभाग की संपत्ति बना. इस लोको ने लगभग 100 वर्ष शंटिंग का कार्य किया.
100 से ज्यादा गाड़ियों की होती है मरम्मत
अजमेर के लोको कारखाने में 125 मालगाड़ियों के वैगन, 83 कोच, 12 डीजल इंजन, 9 पावर वैगन, 26 डेमू की मरम्मत का काम किया जा रहा है. अब यहां वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत भी की जाएगी. कारखाने का काम देखने के बाद रेल मंत्री ने अजमेर की वर्कशॉप का गौरव बनाए रखने के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में 200 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जाएंगे. इस सूची में अजमेर स्टेशन का नाम भी शामिल किया है.
ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन, पूजा पुष्कर सरोवर
रेल मंत्री ने पुष्कर (Pushkar) पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) में दर्शन किए. ब्रह्माजी की आरती और पूजन कर पुष्कर से मेड़ता रेल मार्ग का काम जल्द पूरा होने की कामना की. वैष्णव ने मंत्रोच्चार के बीच पुष्कर सरोवर की पूजा भी की. इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) व अन्य अधिकारी भी उनके साथ रहे.
News Reels
रोजगार मेले में दिए नियुक्ति पत्र
रेल मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि रोजगार मेले में शिरकत की. युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. संबोधन में युवाओं से कहा कि जिंदगी की एक नई जर्नी शुरू हो गई है. बहुत उतार चढ़ाव आएंगे, क्या सही, क्या गलत, यह आंकलन करना होगा. रिस्क लें या नहीं, सोचना होगा. प्रलोभन भी मिलेंगे. एक मंत्र याद रखें, राष्ट्र प्रथम और सदैव प्रथम. इसी सोच के साथ आगे बढ़ें.
बीजेपी कार्यालय का किया अवलोकन
रेल मंत्री शहर बीजेपी कार्यालय का अवलोकन करने भी पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में रेलवे के लिए 682 करोड़ रुपए देती थी. इतने बडे़ प्रदेश के लिए यह राशि बहुत कम थी. वर्तमान भाजपा सरकार ने इस साल 7573 करोड़ रुपए दिए हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: गहलोत के मंत्री ने कलेक्टर को निकाला बाहर तो केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा, कही ये बात
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post