एएसपी आगर-मालवा नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा 2500 जवानों के साथ 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,17 डीएसपी, 65 निरीक्षक, 163 एएसआई तैनात रहेंगे। स्थानीय बल अतिरिक्त व्यवस्था संभालेगा। यात्रा सुरक्षा के रिर्हसल के करने के लिए 150 पुलिस जवान मंगलवार को सुसनेर पहुंचे। ये आगर जिलें के महूडिया से चंवली जोड़ तक रस्सी पकड़ कर पहुंचे। यात्रा का प्रोटोकॉल, व्यवस्था में पुलिस की तैनाती और ट्रैफिक प्लान का जायजा भी लिया जा रहा है। उसी अनुसार पूरे जिले में सुरक्षा घेरा तैयार किया है। प्रोटोकॉल के अनुसार तीन सुरक्षा घेरा का मॉडल पुलिस ने बनाने की तैयारी कर रही हैं।
वाहन होंगे डायवर्ड
यात्रा को लेकर रूट प्लॉन तैयार किया गया है। यात्रा के दौरान बड़े वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा। सिंह सिसोदिया ने बताया कोटा की तरफ से आने वालें वाहनों को रायपुर थाने के अंतर्गत आने वालें बकानी रूट के माध्यम से डयवर्ड किया जाएगा। इसके अलावा सोयतकलां, आमला एवं सुसनेर में आने वाले वाहनों को राजगढ़ और शाजापुर डयवर्ड किया जााएगा। इसके अलावा आगर एवं तनोडिय़ा भी वाहनों को डयवर्ड किया जााएगा। रूट डयवर्ड का प्लान 1 दिसंबर से लागू होगा, किंतु यात्रा में आने वाले वाहन हैं उनको को ही अनुमति देंगे।
आगर मालवा में 3 दिन में 100 किमी चलेगी यात्रा
जवानों ने मंगलवार को यात्रा के रूट के अनुसार सुबह 6 बजे से 15 किलोमीटर तक पैदल मार्च कर प्रैक्टिस की। एएसपी सिसौदिया, आगर एसडीओपी मोनिका सिंह समेत आरआई, यातायात प्रभारी और थानों के टीआई शामिल रहे। रस्सी का घेरा बनाते हुए उज्जैन-झालावाड नेशनल हाईवे पर पुलिस ने रिहर्सल की। यात्रा जिले में करीब 90 किलोमीटर का सफर 3 दिनों में तय करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 2500 जवान तैनात रहेंगे। 17 डीएसपी, 65 निरीक्षक एवं 163 एएसआई भी तैनात होंगे।
नवलसिंह सिसोदिया एएसपी, आगर-मालवा
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post