Publish Date: | Wed, 23 Nov 2022 04:28 PM (IST)
रायपुर। आधुनिक जीवन में बच्चों की सुरक्षा बहुत जरुरी है। और उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या चीज सही है और क्या गलत। चाहे वो अपने घर में हो या कहीं बाहर किसी के भी साथ हो। इसी कड़ी राजधानी में बीते दिन बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसके तहत छह हजार बच्चों को गुड और बैड टच सहित अन्य जारी दी गई। बता दें यह कार्यक्रम पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित की गई है। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रायपुर जिले के सभी पुलिस थानों में संबंधित क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया। उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया, जिससे बच्चों में पुलिस के प्रति डर दूर हो सके।
इस दौरान बच्चों को इस बात की जानकारी दी गई कि बच्चे अपनी समस्याओं को और कभी किसी अपराध के घटित होने और आवश्यकता पड़ने पर वे निस्संकोच बिना भय के पुलिस को अपनी बातें बता सकते हैं। इसके अलावा जिले में गठित आठ टीमों ने अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों और बाल आश्रमों में जाकर बच्चों को गुड टच, बैड टच, इंटरनेट मीडिया में बरती जाने वाली सावधानियां, यातायात नियमों, पाक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही पुलिस सहायता संपर्क नंबर-1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, डायल 112 के बारे में भी बताया। वहीं बाल सुरक्षा विषय पर बूढ़ातालाब पार्क में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आइयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी के नेतृत्व में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसके लिए रायपुर जिले में अनुभाग अनुसार आठ टीमें गठित की गईं थी।
छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित :
पुलिस लाइन ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गिल्ली डंडा, फुगड़ी, भौरा, जलेबी दौड़ जैसे खेल हुए, जिनमें शहर के विभिन्ना स्कूलों, आश्रमों और संस्थाओं के लगभग 500 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। आयोजन में जिले की रक्षा टीम ने भी अहम योगदान दिया। रायपुर जिले के सभी थानों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक सप्ताह में 6000 से अधिक बच्चों से पुलिस का संपर्क हुआ और उन्हें आवश्यक जानकारी दी गई। उन्हें वह वातावरण दिए जाने का प्रयास किया गया, जिससे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो। कार्यक्रम के समापन में विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Posted By: Abhishek Rai
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post