अमृत विचार, फखरपुर, बहराइच। फखरपुर कस्बा निवासी एक युवक दो दिन पूर्व निधन हो गया था। परिवार में कोई न होने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार करवा कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।
जिले के फखरपुर कस्बा में 28 वर्षीय गरीब हिंदू व्यक्ति का निधन होने पर मुस्लिम वर्ग के समाजसेवी हासिर खान व रिजवान खान बब्लू ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर सनातन धर्म पद्धति से उसका अंतिम संस्कार कराया। संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हासिर, रिजवान ने 28 वर्षीय जीतू कश्यप पुत्र तुलसीराम माधवपुर निवासी जो अत्यंत गरीब व्यक्ति था।
मृतक जीतू के माता-पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। परिवार में दो भाई एक बहन थे। मृतक जीतू सबसे छोटा था जिसका सोमवार रात्रि को वजीरबाग में निधन हो गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करने के बाद गांव के लोगों को सौंप दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने समाजसेवी हासिर खान को दी और परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है।
फिर इंसानियत का धर्म निभाते हुए हासिर खान व रिजवान खान बब्लू ने अपने पैसों से जीतू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते हुए हिंदू वर्ग के लोगों को एकत्रित किया और सभी लोग जीतू की अर्थी लेकर श्मशान घाट पहुंचे जहां पर सनातन धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार मृतक जीतू का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक जीतू के परिजनों ने बताया जीतू का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post