हिसार (Hisar) पहुंचने पर राजेश हिन्दुस्तानी ने किया स्वागत, साइकिल यात्रा टीम में 150 यात्री
हिसार, . महाराष्ट्र (Maharashtra) के पंढरपुर से पंजाब (Punjab) की घुमान तक 150 यात्री 110 साइकिलों पर सवार होकर तथा बाकी यात्री कार व ट्रक से धार्मिक यात्रा पर निकले हैं. वे बुधवार (Wednesday) को हिसार (Hisar) की नामदेव धर्मशाला (Dharamshala)में पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों व जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने उनका से स्वागत किया.
राजेश हिन्दुस्तानी बुधवार (Wednesday) को इन यात्रियों (Passengers) के साथ आगे अग्रोहा तक गए और उन्हें यात्रा की सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं. ये यात्री अग्रोहा से फतेहाबाद रतिया की ओर रवाना हुए. इस अवसर पर हिन्दुस्तानी ने कहा कि संत नामदेव जैसे महान भक्त व सामाजिक संदेशों के प्रचार के लिए आयोजित की गई यह साइकिल यात्रा बहुत ही सराहनीय प्रयास है ऐसी यात्राएं होनी चाहिएं जो आपस में धार्मिक, सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में मददगार हैं. इससे न केवल एक-दूसरे प्रदेश की संस्कृति को समझने का मौका मिलता है बल्कि धर्म प्रचार व सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है. आशा है कि यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक लोग संत नामदेव जी के बारे में जान सकेंगे. साइकिल यात्रा में शामिल लोगों ने राजेश हिन्दुस्तानी द्वारा रोजाना हाथ में तिरंगा थामे रखने तथा देश व समाज की सेवा में उनके योगदान के लिए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उनके कार्यों को राष्ट्रहित में बड़ा योगदान बताया. इस अवसर पर भारत, रिशी शुक्ला, गौसेवक सीताराम सिंगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
/राजेश्वर
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post