अमरीका में 15-30 लाख जमे हुए भ्रूण
एनईडीसी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जॉन डेविड गॉर्डन के मुताबिक अमरीका में 15 से 30 लाख भ्रूण जमा कर रखे गए हैं। जब लोग आइवीएफ तकनीक अपनाते हैं तो इस प्रक्रिया में जरूरत से ज्यादा भ्रूण बन सकते हैं। अतिरिक्त भ्रूण भविष्य में इस्तेमाल के लिए तरल नाइट्रोजन में जमा दिए जाते हैं। इनमें से कुछ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन पर रिसर्च और ट्रेनिंग के लिए, जबकि कुछ उन लोगों को दान कर दिए जाते हैं, जो बच्चे चाहते हैं।
गुमनाम दंपती ने किया था दान
तीस साल से जमे जिस भ्रूण से जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है, उसे एक गुमनाम दंपती ने दान किया था। दूसरे मानव अंगों के दान की तरह भ्रूण के दान के लिए भी अमरीका के फूड-ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के नियमों का पालन जरूरी है। दान से पहले जांच होती है कि भ्रूण में कोई संक्रामक रोग तो नहीं है। अमरीका में जमे हुए नए भ्रूणों की मांग ऐसे पुराने भ्रूणों से ज्यादा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post