GARHWA: गढ़वा के लोग भी अब बिरसा मुंडा को नमन कर सकेंगे.
उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पाएंगे क्योंकि
13 करोड़ की लागत से गढ़वा में भी बिरसा मुंडा स्मारक
सह हेलीपैड पार्क बनने जा रहा है. इसका
उद्घाटन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया.
गढ़वा के कल्याणपुर स्थित हेलीपैड के पास
बिरसा मुंडा स्मारक पार्क सह हेलीपैड पार्क, विकास भवन
एवं रिसेप्शन भवन का निर्माण किया जाएगा.
बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने
भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. 13 करोड़, 15 लाख, 50 हजार रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा.
स्वस्थ जीवन शैली में पार्क की महत्वपूर्ण भूमिकाः मंत्री
मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि शहरी जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के लिए पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पार्कों में ही शहरवासी शुद्ध हवा में सांस लेते हैं. जीवन की भागदौड़ से सुकून के पल पार्क में ही बिताते हैं. इस तरह के पार्क की गढ़वा में कमी थी, जो आज पूरा किया जा रहा है.
पिछले वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर ही पार्क बनवाने की घोषणा की थी
कहा कि पिछले वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर ही पार्क बनवाने की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को जब बताया गया कि गढ़वा में कहीं भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा नहीं है. तब उन्हें घोर आश्चर्य हुआ. मुख्यमंत्री ने तत्कल बिरसा मुंडा स्मारक पार्क निर्माण स्वीकृति प्रदान की.
‘विपरीत परिस्थितियों में झारखंड सरकार बेहतर कार्य कर रही’
मंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में झारखंड सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है यदि किसी भी जनप्रतिनिधि के पास इच्छाशक्ति हो तो विकास कार्य में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती है. आज विकास विरोधी लोग हर कदम पर विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन विकास विरोधी लोग विधानसभा तो क्या पंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं. इतना सुनिश्चित है कि अब ऐसे विकास विरोधी आजीवन विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता का अपमान कर रही है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post