Bizarre
oi-Mukesh Pandey
Permit
to
Hunt
for
Robots:
दुनिया
में
साइंस
और
तकनीकी
के
बढ़ते
प्रयोग
हमारे
जीवन
को
काफी
सरल
बना
दिया
है।
रोबोट
के
आविष्कार
और
रोबोटिक्स
में
विकास
के
बाद
इस
तकनीकी
का
वर्तमान
में
शिक्षा
से
लेकर
कृषि
और
रक्षा
हर
क्षेत्र
में
प्रयोग
हो
रहा
है।
एक
ओर
जहां
रोबोट
ने
मानव
जीवन
को
बड़ी
सुविधा
मिली
है
तो
वहीं
इसको
लेकर
खतरे
भी
हैं।
अमेरिकी
राज्य
कैलीफोर्नियो
के
एक
शहर
से
रोबोट
को
लेकर
बड़ी
खबर
सामने
आई।
जहां
पुलिस
रोबोट
से
इंसानों
को
शूट
करने
की
अनुमति
की
मांग
कर
रही
है।
सैन
फ्रांसिस्को
पुलिस
ने
मांगी
अनुमति
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
के
कैलीफोर्निया
राज्य
स्थित
सैन
फ्रांसिस्को
सिटी
पुलिस
ने
एक
रोबोट
को
मारने
की
प्रशासन
ने
अनुमति
मांगी
है।
ऑटोमेशन
बढ़ाने
और
रोबोट
की
बढ़ती
ताकत
को
लेकर
ये
नया
अपडेट
है।
रोबोटिक्स
में
नए
विकास
से
रक्षा
और
सुरक्षा
के
क्षेत्र
में
बढ़ावा
देने
के
लिए
रोबोट
के
अब
अपराधियों
के
एनकाउंटर
के
लिए
अहम
माना
जा
रहा
है।
विशेष
परिस्थितियों
में
होगा
प्रयोग
अमेरीकी
राज्य
कैलीफोर्निया
के
पुलिस
विभाग
(SFPD)
के
पास
पहले
ही
17
रोबोट
हैं।
जिनमें
से
करीब
दर्जन
भर
रोबोट
ऐसे
हैं
जो
पूरी
तरह
से
एक्टिव
हैं।
इनका
प्रयोग
अब
तक
बम
की
धमकी
के
मामले
सामने
आने
के
बाद
निरीक्षण
कार्यों
में
लगाया
चुका
चुका
है।
एसएफ
पुलिस
प्रवक्ता
अधिकारी
रॉबर्ट
रुएका
के
अनुसार,
रोबोट
से
अपराधियों
को
गोली
मारने
की
अनुमति
का
प्रयोग
विशेष
परिस्थितियों
में
किया
जाएगा।
ये
एक
घातल
रोबोट
बल
का
प्रयोग
होगा।
शॉर्प
शूटरों
की
नौकरी
पर
खतरा
रोबोट
को
अगर
शूट
की
अनुमति
मिल
जाती
है
तो
शॉर्प
शूटरों
की
नौकरी
खतरे
में
होगी।
क्योंकि
जल्द
ही
रोबोट
उनका
जगह
ले
लेंगे।
सैन
फ्रांसिस्को
में
इसको
लेकर
एक
अहम
परीक्षण
होगा।
सैन
फ्रांसिस्को
का
पुलिस
विभाग
ने
शहर
के
बोर्ड
ऑफ
सुपरवाइजर्स
में
एक
याचिका
दायर
की
है।
जिसमें
कुछ
विशिष्ट
क्षेत्रों
में
रोबोट्स
को
पुलिस
बल
के
रूप
में
तैनात
करने
की
अनुमति
मांगी
है।
क्या
है
ये
खास
तकनीकी
घातक
ऑटोनॉमस
वेपन
सिस्टम्स
(LAWS)
सुरक्षा
के
लिए
बनाया
गया
एक
खास
रोबोट
सिस्टम
है।
जो
किसी
भी
खतरा
पैदा
करने
वाले
संदिग्धों
को
मारने
में
सक्षम
है।
LAWS
मूल
रूप
से
हथियारों
से
लैस
रोबोट
हैं।
हालांकि
रोबोटों
द्वारा
बल
प्रयोग
पर
अंकुश
लगाने
का
प्रयास
किया
था।
लेकिन
बाद
में
यूटर्न
लेते
हुए
एक
बयान
जारी
किया।
जिसमे
कहा
गय,
“कई
ऐसी
परिस्थितियां
है
जहां
घातक
बल
की
तैनाती
ही
एकमात्र
विकल्प
होता
है”।
ऐसे
में
पुलिस
ने
विशेष
परिस्थियों
में
रोबोट
से
इंसानों
पर
गोली
चलाने
की
अनुमति
मांगी
है।
-
Robot संग शतरंज खेल रहा था बच्चा, कर दी ऐसी गलती कि रोबोट हो गया नाराज, तोड़ दी अंगुली
-
सौर मंडल के समंदर में उतरेंगे धरती के रोबोट, जानें क्या है NASA की तैयारी
-
फसलों की बर्बादी की टेंशन होगी खत्म! अब रोबोट देगा किसानों को खेती का ‘गुरुमंत्र’
-
मानव जैसी ‘उंगली’, तो क्या रोबोट जल्द बन जाएंगे इंसान!
-
Traffic Robot Jaipur : रोबोट कंट्रोल करेगा जयपुर शहर का ट्रैफिक, रूल तोड़ा तो घर भेजेगा चालान
-
बिना नुकसान किए केले के छिलके को छीलने वाला रोबोट
-
प्रचंड सर्दी में लद्दाख से ‘भागे’ चीनी सैनिक, रोबोट के हाथ में मशीनगन देकर सीमा पर भेज रहा ड्रैगन
-
विश्व के सबसे एडवांस रोबोट को किया गया लॉंच, चेहरे के एक्सप्रेशंस के आगे बड़े-बड़े एक्टर होंगे फेल
-
वैज्ञानिकों का कारनामा! बना डाला ऐसा रोबोट जो पैदा कर सकता है बच्चे
-
रोबोट पर आपका चेहरा इस्तेमाल करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए दे रही यह कंपनी, जल्दी करें अप्लाई
-
देखेगा, सुनेगा और घर की पहरेदारी करेगा एमेजॉन का नया रोबोट एस्ट्रो
-
चीन में रोबोट की दुनिया का अकल्पनीय प्रदर्शन, चीनी भाषा बोलते आइंस्टीन, तस्वीरों को देख कह उठेंगे वाह!
English summary
Robots able to shoot humans Criminals will be targeted accurately about robotics
Story first published: Thursday, November 24, 2022, 19:08 [IST]
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post