खेकड़ा के विद्याभवन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दौड लगाती छात्राए
– फोटो : KAHKRA
ख़बर सुनें
खेल महोत्सव में मोदी हाउस छाया
खेकड़ा। खेकड़ा स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मोदी हाउस का दबदबा रहा।
बृहस्पतिवार को नगर स्थित विद्या भवन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फुटबाल मैच में मोदी हाउस ने टैगोर हाउस को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मोदी हाउस की तरफ से खिलाड़ी शिवम ने तीन गोल किए। बालकों की 100 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग में साकिब प्रथम आयुष द्वितीय, जूनियर वर्ग में कार्तिक प्रथम और अक्षत द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिकाओं के सीनियर वर्ग में खिलाड़ी गरिमा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, जूनियर वर्ग में फिजा प्रथम और काजल दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर बालक वर्ग में सौरभ प्रथम, साकिब द्वितीय, 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पलक यादव प्रथम, प्रियंका द्वितीय, 800 मीटर बालक वर्ग में चेतन प्रथम व तुषार दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी मैच में मोदी हाउस ने सुभाष हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। छोटे बच्चों की लेमन रेस में पिंकी प्रथम, सान्या द्वितीय स्थान पर रहे। मैजिक चेयर प्रतियोगिता में सिनचेन ग्रुप ने प्रथम और आर्किड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया गया।
खेल महोत्सव में मोदी हाउस छाया
खेकड़ा। खेकड़ा स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मोदी हाउस का दबदबा रहा।
बृहस्पतिवार को नगर स्थित विद्या भवन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फुटबाल मैच में मोदी हाउस ने टैगोर हाउस को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मोदी हाउस की तरफ से खिलाड़ी शिवम ने तीन गोल किए। बालकों की 100 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग में साकिब प्रथम आयुष द्वितीय, जूनियर वर्ग में कार्तिक प्रथम और अक्षत द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिकाओं के सीनियर वर्ग में खिलाड़ी गरिमा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, जूनियर वर्ग में फिजा प्रथम और काजल दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर बालक वर्ग में सौरभ प्रथम, साकिब द्वितीय, 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पलक यादव प्रथम, प्रियंका द्वितीय, 800 मीटर बालक वर्ग में चेतन प्रथम व तुषार दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी मैच में मोदी हाउस ने सुभाष हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। छोटे बच्चों की लेमन रेस में पिंकी प्रथम, सान्या द्वितीय स्थान पर रहे। मैजिक चेयर प्रतियोगिता में सिनचेन ग्रुप ने प्रथम और आर्किड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post