- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- More Than Five Meetings, Tenders Were Not Made But Permanent Shops Were Not Made, Vegetable Market Did Not Shift
राजगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के मुख्य बाजार में ब्यावरा नाके से लेकर जिला जेल रोड व पुराने बस स्टैंड तक सड़कों पर व्यवसाय किया जा रहा है। अव्यवस्थाएं ऐसी कि हाट-बाजार में वाहन निकालना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। शहर की इस वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका सब्जी बाजार शिफ्ट करने के लिए विचार कर रही है, हालाकि सब्जी बाजार शिफ्ट करने की कार्ययोजना शहर के लिए नई बात नहीं है, बीते 2 सालों में भी कलेक्टर, एसडीएम, नगरपालिका, व्यापरियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही आम लोगाें की 5 से ज्यादा बैठक हो चुकी हैं।
वही पक्की दुकानें बनाने के लिए टेंडर भी जारी किए थे, सब्जी विक्रेताओं की समिति बनाकर गुमठियां आवंटित करने की योजना बनाई गई थी पर ये काम अब तक शुरू नहीं किए जा सके। अलबत्ता बिजली, सड़क व सीसी युक्त पक्का परिसर यहां बनाया गया है।
शहर में हाट-बाजार लगने से रहवासियों को ये होगी सुविधाएं
1 दूर जाने की झंझट नहीं : यदि नपा हाट-बाजार को नए स्थान दशहरा मैदान पर शिफ्ट कर दें तो महिलाओं को करीब 1 किमी की दूरी तय कर वहां आने-जाने में दिक्कतें नहीं होगी।
2 व्यापारियों को सहुलित : दशहरा मैदान में बाजार शिफ्ट करने के साथ ही व्यापारियों को नए स्थान पर अपने साजो-सामान ले जाने होंगे, इसके लिए अतिरिक्त समय, श्रम करना पड़ेगा।
3 देर शाम तक व्यवसाय :मुख्य बाजार की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों के उजाले में शाम तक व्यवसाय की सुविधा मिल रही है। बाजार में शाम के समय ही लोग खरीदारी करने आ रहे।
नए सब्जी बाजार में पक्की दुकानें, टीन-शेड व सुविधाघर का अभाव
पेयजल : परेड ग्राउंड के सामने पानी की टंकी बनी हुई है पर यहां पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। व्यवसायियों के लिए ये सुविधा नाकाफी है।
बिजली : बिजली के इंतजाम यहां है। रात के समय हाई-मास्ट लाइटें यहां चालू रहती है। ऐसे में देर शाम तक यहां भीड़-भाड़ भी रहे तो परेशानी नहीं होगी।
सड़क : ब्यावरा नाके से आने-जाने के लिए पक्की सड़क है, इसी सड़क से लिंक परेड ग्राउंड की सड़क को बीते साल ही बनाया गया था। इसी स्थिति ठीक है।
दुकानें : व्यवसाय के लिए सीसी का परिसर बनाया पर पक्की दुकानें नहीं, गुमठियां बनाने की कार्ययोजना भी अधर में हैं। टीन-शेड व छाया के इंतजाम नहीं।
शहर की सड़कों पर बाजार लगने से ये अव्यवस्थाएं
1. आवागमन में परेशानी : पथ विक्रेताओं से नपा बैठक शुल्क वसूल रही है, यानी शुल्क लेकर सड़कों पर व्यवसाय करने की अनुमति है। ऐसे में राहगीरों को आवागमन परेशानियां आ रही है।
2. बेसहारा मवेशी : बाजार में सब्जी, खाने-पीने की चीजें व अन्य जरूरी सामान बेचने के लिए दूरदराज से छोटे-छोटे व्यवसायी आ रहे हैं। यहां बेसहारा मवेशी भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
3. बिगड़ रही सुंदरता : बीच शहर में हाट-बाजार लगने से सिर्फ पैदल चलने की ही जगह बचती है, कई बार छोटे-बड़े वाहन जाम में फस रहे हैं। ऐसे में शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।
सभी जरूरी सुविधाएं जुटाएंगे
“नए सब्जी बाजार में पक्की दुकानें बनाने के लिए फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पहले वहां सभी जरूरी सुविधाएं जुटाएंगे। इसके बाद सब्जी बाजार नए स्थान पर शिफ्ट करेंगे।”
-भगवानदास कतरोलिया, सीएमओ, नपा
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post