मुंबई एवं बेंगलुरु जाने वाली उड़ान सुबह 8:00 से 10:00 के बीच शेड्यूल की गई थी। यात्री भोपाल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे सभी ने अपना सामान चेक करवा लिया था और बोर्डिंग पास भी बनवा लिया था। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से अनाउंसमेंट करवाया गया कि तकनीकी कारणों के चलते मुंबई एवं बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है। यात्री जब काउंटर पर पूछताछ करने पहुंचे तो उन्हें तकनीकी वजह बताकर वापस लौटने को कहा गया।
यात्रियों ने जमकर मचाया हंगामा
एयरपोर्ट प्रबंधन से शिकायत करने के बाद यात्रियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। शाम होते-होते इंडिगो एयरलाइंस ने रात 8:00 बजे दिल्ली जाने वाली उड़ान को भी निरस्त कर दिया। इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक तीनों उड़ानों को तकनीकी कारणों की वजह से निरस्त किया गया है। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत विमानन मंत्री सिंधिया के ट्िवटर एकाउंट पर करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए यात्रियों ने लिखा है कि महंगी टिकट बेचने के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों की सुविधा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख रहा है।
दो दिन में इंडिगो की चार उड़ानें हुईं रद्द
इससे पहले भी बीते रविवार को अचानक से रद्द हुई फ्लाइट को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। नवंबर महीने में अब तक 20 उड़ानें प्रभावित हो चुकी है. दो दिन में ही इंडिगो की चार फ्लाइट रद्द हुई है। अचानक रद्द हुई फ्लाइटों की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीते कुछ दिनों में ही भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगरा हैदराबाद बेंगलुरु दिल्ली मुंबई जाने वाली उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मामले की शिकायत यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन से की है, लेकिन यात्रियों की इन शिकायतों का असर नहीं हो रहा है. यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो एयरलाइन रिफंड करने के नाम पर जीएसटी और सर्विस टैक्स का पैसा काटकर राशि वापस लौटा रही है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post