अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए हैं
श्री पोद्दार नई दिल्ली में 26 नवंबर को ‘सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान हेतु परंपराओं का संकल्पित निर्वहन’ विषय पर विपिन गार्डन एक्सटेंशन नई दिल्ली में व्याख्यान देंगे।
27 नवंबर को गुरुग्राम में श्री पोद्दार को हिमालयन अपडेट शिमला के द्वारा देश और समाज हित के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
28 नवंबर को भारतीय जन महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजीजु से मिलेगा और एक ज्ञापन भी सौंपेगा। साथ हीं भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को भी एक मांग पत्र सौंपा जाएगा जिसमें श्रीमद्भगवत गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की जाएगी।
29 नवंबर को वाराणसी पहुंच कर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती से देश के कुछ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
30 नवंबर को वाराणसी जिला अदालत के वरीय अधिवक्ता मदन मोहन यादव से ज्ञानवापी मंदिर मामले पर वार्ता कर पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तत्पश्चात जमशेदपुर लौटेंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post