बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में जूडो में भिड़तीं खिलाड़ी। संवाद
– फोटो : BAGESHWAR
ख़बर सुनें
बागेश्वर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो और जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अलग-अलग भार वर्ग में तीनों ब्लॉकों से आए बालक और बालिकाओं ने अपना दम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए।
शुक्रवार को आयोजित ताइक्वांडो के बालक वर्ग में उज्जवल देव, दिनेश दानू, प्रशांत कुमार, प्रियांशु पाठक, हिमांशु पांडेय, दिवस सिंह, साहिल कनवाल, सुमित नयाल, कल्पेश रावत, कुणाल नेगी, प्रदीप मेहता, दिवाकर कुमार, विनय गोस्वामी, बबलू खेतवाल और सिद्घार्थ दानू ने अपने-अपने भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में विशाखा साह, प्रियंका पांडेय, पूजा आर्या, ज्योति दोसाद, खुशबू धामी, सुमन नेगी, मानवी रावत, अलीक्षा मनराल, हर्षिका जोशी, प्रशस्ति टम्टा, तनूजा दानू, डॉली फर्स्वाण, दिया जोशी, वर्षा देवली और कांति आर्या पहले स्थान पर रहे। जूडो के बालक वर्ग में साहिल कनवाल, मनीष कुमार, मनोज गढ़िया, सुमित नयाल, अंकित राठौर, योगेश धामी, चंदन भट्ट, मनोज कर्म्याल, सिद्घार्थ दानू, सचिन रावत, मनोज कुमार, नीरज कोरंगा, नीरज खत्री, आयुष्मान जोशी और गौरव साह ने पहला स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में निवेदिता टाकुली, मानवी फर्स्वाण, डॉली फर्स्वाण, दिया जोशी, सुहानी दफौटी, आस्था जोशी, कंचना, गीता गोस्वामी, प्रिया मर्तोलिया, गीतांजलि पाठक, वर्षिका जोशी, खुशबू धामी, हर्षिता तिवारी, पूजा गोस्वामी, ज्योति रावत, लक्ष्मी टंगड़िया और खुशी जोशी अपने-अपने भार वर्ग में पहले स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि डीएसओ सीएल वर्मा ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। वहां पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, रविंद्र कोहली, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, मुकुल भाकुनी आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो और जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अलग-अलग भार वर्ग में तीनों ब्लॉकों से आए बालक और बालिकाओं ने अपना दम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए।
शुक्रवार को आयोजित ताइक्वांडो के बालक वर्ग में उज्जवल देव, दिनेश दानू, प्रशांत कुमार, प्रियांशु पाठक, हिमांशु पांडेय, दिवस सिंह, साहिल कनवाल, सुमित नयाल, कल्पेश रावत, कुणाल नेगी, प्रदीप मेहता, दिवाकर कुमार, विनय गोस्वामी, बबलू खेतवाल और सिद्घार्थ दानू ने अपने-अपने भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में विशाखा साह, प्रियंका पांडेय, पूजा आर्या, ज्योति दोसाद, खुशबू धामी, सुमन नेगी, मानवी रावत, अलीक्षा मनराल, हर्षिका जोशी, प्रशस्ति टम्टा, तनूजा दानू, डॉली फर्स्वाण, दिया जोशी, वर्षा देवली और कांति आर्या पहले स्थान पर रहे। जूडो के बालक वर्ग में साहिल कनवाल, मनीष कुमार, मनोज गढ़िया, सुमित नयाल, अंकित राठौर, योगेश धामी, चंदन भट्ट, मनोज कर्म्याल, सिद्घार्थ दानू, सचिन रावत, मनोज कुमार, नीरज कोरंगा, नीरज खत्री, आयुष्मान जोशी और गौरव साह ने पहला स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में निवेदिता टाकुली, मानवी फर्स्वाण, डॉली फर्स्वाण, दिया जोशी, सुहानी दफौटी, आस्था जोशी, कंचना, गीता गोस्वामी, प्रिया मर्तोलिया, गीतांजलि पाठक, वर्षिका जोशी, खुशबू धामी, हर्षिता तिवारी, पूजा गोस्वामी, ज्योति रावत, लक्ष्मी टंगड़िया और खुशी जोशी अपने-अपने भार वर्ग में पहले स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि डीएसओ सीएल वर्मा ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। वहां पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, रविंद्र कोहली, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, मुकुल भाकुनी आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post