लोहरदगा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की स्मृति में बनाए जिले में एकमात्र अजय उद्यान होने के कारण समय-समय पर इसकी मरम्मती होते रहती है। उद्यान में और अधिक बच्चों के मनोरंजन एवं पाक प्रेमियों की सुविधा के लिए संसाधन एवं मनोरंजन सामग्री का दुरुस्त किया जा रहा है।
नगर परिषद के द्वारा लगभग 55 लाख रुपए की लागत से बच्चों के खेलने की सुविधा के लिए जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। अजय उद्यान बनने के बाद बच्चों के मनोरंजन के लिए पूर्व में लगाए गए टॉय ट्रेन खराब होने के बाद से खड़ी है। इसे समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा दुरुस्त किया जाता रहा है, परंतु सबसे मनोरंजक एवं आकर्षक टॉय ट्रेन अब भी जहां के तहां खड़ी है।
उद्यान दुरुस्त के क्रम में एक और लोगों की सुविधा के लिए कैंटीन बनाया गया है, जहां उद्यान प्रेमी उसका लाभ उठा सकेंगे। यहां पर ज्यादातर समय प्रेमी युगल की भीड़ ही दिखाई देती है। शाम में बच्चों की किलकारियां काफी गूंजती है। पूर्व में अजय उद्यान की हालत चिंतित करने वाली थी, परंतु जीर्णोद्वार होने से अब बच्चे की किलकारियां ज्यादा गूंजेगी। उल्लेखनीय है कि जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार की घाटियों में चार अक्टूबर 2000 को नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देकर तत्कालीन एसपी अजय कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की स्मृति में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवाटोली में अजय उद्यान की स्थापना की गई। यह उद्यान मूल रूप से छोटे बच्चों के लिए एक क्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post