बहराइच33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहराइच में गूगल रीडर अलॉन्ग बना शिक्षण का रोचक माध्यम।
बच्चों के शिक्षण दक्षता एवं निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार आए दिन कई योजनाएं चला रही हैं, जिससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो पाए। इसी कड़ी में बहराइच में पिरामल फाउंडेशन की ओर से बच्चों के शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाने के लिए गत 4 वर्षों से भिन्न-भिन्न प्रकार के अभियान आदि चलाए जाते रहे हैं।
इसमें पढ़ना-लिखना अभियान, सक्षम बेटियां अभियान, गूगल रीडर अलॉन्ग आदि जैसे कई कार्यक्रम शामिल है। इसका नेतृत्व बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, बच्चों के शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाने के लिए एवं बच्चों को पढ़ाई के प्रति जोड़ने के लिए हाल ही में गूगल रीडर अलॉन्ग को लेकर कई कार्य योजनाएं की जा रही है।
ईश्वर प्रसाद मेडिकल इंटर कॉलेज में गूगल रीड अलॉन्ग के बारे में जानकारी देते शिक्षक।
युवा छात्रों को मेरा योगदान ऐप से जोड़ा
खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाई के लिए गूगल रीडर अलॉन्ग ऐप बच्चों को खूब लुभा रहा है। हुजूरपुर के निजामपुर ग्राम पंचायत स्थित ईश्वर प्रसाद मेडिकल इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों को ‘गूगल रीड अलॉन्ग’ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही युवा छात्रों को ‘मेरा योगदान ऐप’ से जोड़ा गया। ताकि युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर उसे राष्ट्र के उत्थान हेतु जागरूक बनाया जाए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post