बिजनौर, जागरण संवाददाता। मासूम दृष्टि ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी कि मां ने मुंह भींचकर उसे मार डाला। यह आरोप लगाते हुए पति ने पत्नी के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
संदिग्ध मौत के बाद दादा ने दी थी तहरीर
मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर भिक्कू उर्फ नारायणपुर निवासी अंकित कुमार फौजी है। शुक्रवार दोपहर दो बजे अंकित की डेढ़ वर्षीय पुत्री दृष्टि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। दृष्टि की हत्या की आशंका जताते हुए उसके दादा शेषराज ने पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक-मुंह भींचने से दम घुटने की हुई पुष्टि
शनिवार शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दृष्टि की मौत नाक-मुंह भींचने से दम घुटने के कारण होने की पुष्टि हुई। अंकित ने पत्नी शिवानी रानी के खिलाफ पुत्री की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया, शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि पारिवारिक कलह और पति से छुटकारा पाने के लिए शिवानी ने बेटी की हत्या की है, क्योंकि शिवानी की अपने पति और ससुराल वालों से अक्सर झगड़ा होता था।
यह भी पढ़ें: शुगर मिल में लगी आग, जान बचाने को बिल्डिंग से कूदे चीफ इंजीनियर की मौत, देखें तस्वीरें
– – – – –
बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर ले लिया लोन
बिजनौर, जागरण संवाददाता। स्थानीय केनरा बैंक की शाखा में नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर लाखों रुपये लोन देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक मैनजर ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
नगर में स्थित केनरा बैंक के शाखा मैनेजर प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर में आरोप लगाया कि गांव बिलारी निवासी एक व्यक्ति शाखा में वैल्यूअर के रूप में तैनात है। 14 अक्टूबर को वैल्यूअर ने बिलारी निवासी ही एक व्यक्ति को गोल्ड लोन दिलाने की बात कही, जिस पर उक्त व्यक्ति ने 156 ग्राम सोने के आभूषण देकर गोल्ड लोन अप्लाई किया। इस पर वैल्यूअर ने आभूषण की शुद्धता को प्रमाणित भी किया, जिसके आधार पर पांच लाख बीस हजार रुपये लोन स्वीकृत हो गया।
दो बार लोन किया जारी
शाखा ने दो लाख 92 हजार व दो लाख 28 हजार 500 का दो बार में लोन जारी कर दिया। इसी 23 नवंबर को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जब बैंक द्वारा स्वीकृत गोल्ड लोन की समीक्षा की गई तो बिलारी निवासी व्यक्ति द्वारा रखे गए आभूषण नकली साबित हुए। थानाध्यक्ष राजीव तोमर का कहना है कि बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Edited By: Parveen Vashishta
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post