नई दिल्ली. अर्जेंटीना की मैक्सिको पर 2-0 की जीत के दौरान लियोनेल मेसी को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में 88,966 दर्शक मौजूद थे. यह 28 सालों में फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है. दोहा के उत्तर में स्थित लुसैल स्टेडियम में फीफा के अनुसार अमेरिका में 1994 के फाइनल के बाद से विश्व कप में सबसे अधिक दर्शकों की मेजबानी की गई. कैलीफोर्निया के पासाडेना में रोज बाउल में 91,194 लोग मौजूदा थे जिन्होंने नियमित समय में गोल रहित ड्रॉ के बाद ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराकर खिताब जीतते हुए देखा था.
शनिवार की उपस्थिति लुसैल स्टेडियम में पिछले दो मैच के आंकड़े से कई सौ अधिक थी जब ब्राजील ने सर्बिया को हराया और अर्जेन्टीना को सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कतर में दर्शकों की मौजूदगी के आंकड़े विश्व कप के सर्वकालिक मैचों में शीर्ष 30 में भी नहीं आते. माराकाना स्टेडियम ने 1950 में रियो डि जिनेरियो में ब्राजील पर उरुग्वे की 2-1 की जीत के दौरान 1,73,850 लोगों की मेजबानी की थी जो वर्ल्ड कप में सर्वाधिक दर्शकों का आंकड़ा है.
मैक्सिको के खिलाफ पुराने रंग में दिखे मेसी
लियोनेल मेसी ने एंजेल डि मारिया के पास पर 64वें मिनट में 25 यार्ड की दूरी से गोल दागा. टीम की ओर से दूसरा गोल स्थानापन्न खिलाड़ी एंजो फर्नांडिस ने 87वें मिनट में किया. अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बुधवार को पोलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच से पहले अर्जेन्टीना की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है. नॉकआउट में जगह बनाने के लिए उसे संभवत: एक और जीत दर्ज करनी होगी.
Fifa World Cup 2022: मैक्सिको के खिलाफ चला मेसी का जादू, एमबाप्पे और लेवांडोवस्की ने भी काटा गदर
35 साल के मेसी संभवत: अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और यही एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसका वह खिताब नहीं जीत पाए हैं. मेसी का यह विश्व कप में आठवां गोल है।. उनके प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी विश्व कप में आठ ही गोल दागे हैं. वहीं, अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के नाम पर भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इतने ही गोल दर्ज हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि पेले और माराडोना की तरह खेल के महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए मेसी को विश्व कप जीतने की जरूरत है. मेक्सिको के खिलाफ जीत की बदौलत मेसी की यह उम्मीद अब भी बरकरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brazil, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi
FIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 10:26 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post