Ranchi : आरएसएस से जुड़े आदिवासी संगठन जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले आज डिलिस्टिंग रैली का आयोजन किया गया. रैली रांची कॉलेज मैदान से शुरू हुई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्व कार्तिक उरांव के सपनों को पूरा करना है. जो आदिवासी अपनी परंपराओं को छोड़कर दूसरा धर्म ईसाई या इस्लाम धर्म कबूल कर चुके हैं, उन्हें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से बाहर करवाना है.
इसे भी पढ़ें : चतरा पुलिस ने नक्सलियों की साजिश की नाकाम, पुल के नीचे से विस्फोटक बरामद
राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा
रांची कॉलेज मैदान से निकाली गयी रैली रेडियम रोड, कचहरी रोड,होते हुए राजभवन तक पहुंचेगी. इसके बाद फिर वापस रांची कॉलेज मैदान पहुंचेगी. यहां जनसभा का आयोजन किया जायेगा. बाद में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. रैली में भारी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. रांची कॉलेज में आयोजित होने वाली सभा को पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत सहित अन्य संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गौ पूजन के बाद विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या के लिए श्रीराम रथ को किया रवाना
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
सोमा उरांव ने कहा, आदिवासियों के धर्मांतरण के हमेशा खिलाफ रहे हैं
जनजातीय सुरक्षा मंच के सोमा उरांव ने बताया कि वे आदिवासियों के धर्मांतरण के हमेशा खिलाफ रहे हैं. उनके सपनों को पूरा करने का बीड़ा मंच ने उठाया है. आदिवासी समाज से जुड़े जो लोग अपनी धर्म संस्कृति, रीति-रिवाज, रूढ़ीवादी परंपरा छोड़ कर ईसाई, मुस्लिम धर्म में जा चुके हैं, उन्हें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से बाहर करना और मिल रहे एसटी का लाभ से वंचित किया जाना जरूरी है. क्योंकि वे आदिवासियों का हक मार रहे हैं. आरोप लगाया कि ऐसे लोग जनजातियों के मिलने वाले लाभ का 80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर रहे हैं. कहा कि अब ऐसा होने नहीं दिया जायेगा.
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post