महराजगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दिल में कुछ करने का इरादा हो तो निश्चित ही वह पूरा हो जाता है। कुछ ऐसे ही इरादों को अमली जामा पहनाया है। महराजगंज जिले के इस्माइल खान इन दिनों काफी चर्चा में है और गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर हो रहा है। आगरा में ताजमहल देखने वाले इन दिनों उसकी खूबसूरती के साथ साथ गोल्डेन ब्वॉय स्टैच्यू की चर्चा भी कर रहे हैं।
सिर से लेकर पांव तक सुनहरे रंग में रंगे गोल्डन ब्वॉय से हाथ मिलाकर हर पर्यटक खुश होता है।खासियत यह है कि स्टैच्यू बने इस्माइल 3 घंटे तक बिना हिले-डुले एक ही पोज़ में खड़ा रहता है। ताज का दीदार करने आए लोग उसके साथ सेल्फी लेकर अपनी यात्रा यादगार बना रहे हैं। बेटे के गोल्डन ब्वॉय के रूप में वायरल होने के बाद परिजन काफी खुश हैं। गांव के लोगों को भी अब इस्माइल के इस हुनर पर गर्व महसूस होता है।
गोल्डेन ब्वॉय बना इस्माइल।
ताजनगरी के लोगों ने देशी गोल्ड ब्वॉय का नाम दिया
आगरा में ताजमहल का रुख करने वाले रास्ते पर कलाकार इस्माइल सिर से लेकर पैर तक गोल्डन कलर में रंगे नजर आते हैं। ताजनगरी के लोगों ने इसे देशी गोल्ड ब्वॉय का नाम दिया है। ताजमहल के दीदार के लिए आए पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले इस्माइल महाराजगंज जिले के हैं। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा परमेशरापुर के काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस्माइल के परिवार में सात लोग हैं।
भाई-बहनों में सबसे बड़ा है इस्माइल
माता-पिता और छोटे चार भाई-बहन। भाई-बहनों में वह सबसे बड़े हैं। इस्माइल ने शुरुआती शिक्षा महाराजगंज में हुई थी। गरीबी के चलते परिवार का पालन-पोषण मुश्किल था। ऐसे में यूट्यूब की मदद से इस आर्ट को देखकर काम करने की प्रेरणा ली। ताकि परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते रोजी-रोटी चला सके और घर की आर्थिक स्थित मजबूत हो सके।
ग्रामीण बोले- बचपन से होनहार था
ग्रामीणों ने बताया कि इस्माइल के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। लेकिन वह बचपन से ही काफी तेज और होनहार था। अपनी मेहनत और लगन की वजह से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है। आज लोग उसे गोल्डन ब्वॉय के नाम से जानने लगे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पर्यटकों से ज्यादा से ज्यादा उसकी मदद करने की अपील की। जिससे इस्माइल के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post