Adityaour (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवकों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में निगम कार्यालय को विधिवत टैक्स देकर होर्डिंग्स लगाई गई है. लेकिन वे इन दिनों इस बात से परेशान हैं कि उनके होर्डिंग को दबंग लोग अवैध कब्जा कर ले रहे हैं, और उन्हें भय दिखाकर चुप करा दिया जा रहा है. जबकि नगर निगम को इससे लाखों का टैक्स हर महीने प्राप्त होता है. ये शिक्षित बेरोजगार युवकों द्वारा जब नगर निगम प्रशासन से इस बात की शिकायत की जा रही है तो उन्हें यह कहकर टरका दिया जा रहा है कि निगम प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कर सकता यह आपका निजी व्यवसाय है. ऐसे में इन बेरोजगार युवकों के पास कोई रास्ता नहीं बचता है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : शारदा संगीतालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कला उत्सव का किया आयोजन
बेरोजगार युवकों परेशान किया जा रहा है
ऐसे होर्डिंग्स का व्यवसाय करने वाले युवक कहते हैं कि अगर इस बात की शिकायत थाना में भी करते हैं तो भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. रविवार को एक पीड़ित युवक आल इंडिया तृण मूल कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंचा, उसने बताया कि उसके होर्डिंग पर एक कंपनी का होर्डिंग लगा था जिसपर आधी रात को आदित्यपुर के एक दबंग जनप्रतिनिधि ने जबरन बगैर किसी सूचना के अपना होर्डिंग चढ़ा दिया, पूछने पर उन्हें धमकी मिला कि 10 दिनों तक उसे छूना भी मत वरना अंजाम बुरा होगा. जानकारी देते हुए युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवकों को इस तरह से परेशान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :पटना : मोबाइल टावर की चोरी, खुद को कंपनी का अधिकारी बता 3 दिन में खोले सारे पार्ट्स
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
होर्डिंग लगा कर जीविका चला रहे हैं
बेरोजगार युवक होर्डिंग बोर्ड लगवा कर अपना और अपने परिवार का जीविका चला रहे हैं. परंतु विभिन्न पार्टी के नेताओं जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी होर्डिंग बोर्ड पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है. ऐसे में उनके रखे होर्डिंग के ग्राहक भी भाग खड़े हो रहे हैं. ऐसे में उन लोगों का परिवार कैसे चलेगा. आनेवाले दिनों में नगर निकाय के चुनाव होने हैं अगर यही स्थिति रही तो मामला खून खराबा तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब यहां तक बन आई है कि इसके वजह से टकराव, मारपीट, और खून खराबा तक की नौबत आ पड़ी है. अगर निगम प्रशासन होर्डिंग्स धारकों को संरक्षण नहीं देती है तो बात बिगड़ भी सकती है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीआईएसएफ ने किरीबुरू सीनियर को किया पराजित
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post