बालाघाट3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
आनंदम उत्सव के नाम से बालाघाट को पहचान दे रहे रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स की ओर से लगातार 6वीं बार आगामी 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक 10 दिवसीय आनंदम उत्सव का आयोजन किया गया है। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित होने वाले आनंदम उत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
जिसको लेकर 24 नवंबर को प्रेसवार्ता का आयोजन कर रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तपेश असाटी, चेयरमेन देवेन्द्रसिंह चंदेल और सांस्कृतिक प्रभारी आशीष मिश्रा ने पत्रकारों से जानकारी साझा की। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स सचिव लोकमान कौशल, आदित्य पंडित, विशाल मंगलानी, अभिषेक पांडे भी मौजूद रहे।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर तपेश असाटी ने बताया कि कोरोना काल को छोड़कर वर्ष 2016 से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा आनंदम उत्सव के नाम से 10 दिवसीय मेले का आयोजन आगामी 29 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। जो 8 दिसंबर तक चलेगा। जनता की हमेशा मांग रहती है कि आनंदम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और जिसके आयोजन को लेकर हम अनवरत रूप से प्रयासरत भी है।
आनंदम उत्सव में एक ही छत के नीचे आने वाले लोगो को बेहतर क्वालिटी के फुड के साथ ही एक से बढ़कर एक उत्पाद के स्टॉल और मनोरंजन के झूलें मिलेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन के माध्यम से जिले के स्कूली और कॉलेज के छात्र, छात्राओं को क्लब एक बड़ा मंच प्रदान करने जा रहा है, ताकि उनमें छिपी प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस स्टॉल में इस वर्ष खास यह है कि आनंदम उत्सव में हमने उन व्यापार और दुकानदारों को अवसर प्रदान कर रहे है, जिनका कोरोना में धंधा मंदा रहा, ताकि उनकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके।
रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स चेयरमैन देवेन्द्रसिंह चंदेल ने बताया कि 47 स्टॉल व्यापार के आ है, जिसमें गोवा, नागपुर, राजस्थान सहित अन्य स्थानों और बालाघाट के व्यापारिक स्टॉल है। इसके अलावा फुड में राजस्थानी, कोल्हापुरी, महाराष्ट्रीयन और बालाघाट का फुड शामिल है। जनता से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस मेले का आनंद उठाए।
स्कूली और कॉलेज के छात्र, छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा आगे लाने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मिस्टर एंड मिस बालाघाट को जज करने मिस्टर इंडिया और मिस महाराष्ट्र जैसे निर्णायक आ रहे है। इसके अलावा बच्चों के फैशन शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होना चाहता है, वह रोटरी क्लब के सदस्य से संपर्क कर सकता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post