मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
पटना में पासी समाज का उग्र प्रदर्शन
पटना में पासी समाज का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ को काबू करने पहुंची फोर्स
समस्तीपुर में दुकान लूटने आये अपराधी की पिटाई से मौत
समस्तीपुर के ताजपुर में ज्वेलर्स की दुकान को लूटने पहुंचे अपराधियों को लोगों ने पकड़कर की पिटाई, दो बाइकों को किया आग के हवाले. चार अपराधियों में से एक अपराधी की हुई मौत और अन्य तीन का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज. चारों अपराधी को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अपराधी के फायरिंग में एक व्यक्ति घायल.
बाबा रामदेव पर सीजेएम के कोर्ट में परिवाद दायर
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी एम राजू नैयर ने महिलाओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज किया है. इसमें पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के बाबा राम देव को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की है. एम राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने पूणे में मंच से कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं.
दलाई लामा के आगमन को लेकर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने लिया जायजा
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सोमवार की शाम को स्पेशल ब्रांच के एसपी ने दलाई लामा के प्रवास स्थल व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये. स्पेशल ब्रांच के एसपी सिक्यूरिटी प्रवीण शुक्ला के साथ ही डीएसपी अरविंद शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि दलाई लामा के 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचने की संभावना है और कालचक्र मैदान में उनके तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम तय है.
31 दिनों में 14 हत्यारे व नौ दुष्कर्मियों सहित 412 को दी गयी सजा
बिहार पुलिस ने कोर्ट में पैरवी कर अक्तूबर में 318 कांडों में 412 अपराधियों को सजा दिलायी है. राज्यभर में विभिन्न कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये इन अपराधियों में 31 को आजीवन कारावास, 19 को 10 वर्ष अथवा इससे अधिक साल की सजा सुनायी गयी है. पाॅक्सो के 14 कांड में 19 अभियुक्तों का सजा दी गयी है. दुराचार के नौ मामलों में सुनवाई पूरी हुई. इसमें नौ लोगों को सजा दी गयी. 80 अपराधियों को 10 साल से तथा 282 को दो साल अथवा इससे कम की सजा सुनायी गयी है. पटना में दोष सिद्ध अपराधकर्मियों की संख्या सबसे अधिक 101 है. बक्सर में 56 दरभंगा में 26 कटिहार में 18 औरंगाबाद लोगों को सजा सुनायी गयी है.
अरवल में दबंगों ने मां-बेटी को जिंदा जलाया, दोनों की हुई मौत
अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में अपराधियों ने एक घर में आग लगा दी. इस अगलगी में मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी. घटना सोमवार के रात की है. मंगलवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में दोनों की मौत हो गई. परासी थाना अध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि मां सुमन देवी और बेटी शारदा कुमारी की मौत हो गई है.मृतका सुमन देवी के पति अजीत पासवान एक मामले में जेल में बंद है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
Published Date
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post