नई दिल्ली. भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति 2022 में 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. फोर्ब्स इंडिया ने यह जानकारी दी. कुल संपत्ति में इस बढ़ोतरी की अहम वजह है इन्फ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी द्वारा रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कारनामा, जिन्होंने 2008 के बाद पहली बार अमीरों की टॉप लिस्ट के क्रम को बदल दिया.
2021 में अपनी संपत्ति को लगभग तीन गुना करने के बाद, अडानी ने 2022 अपने संपत्ति को दोगुना कर 150 अरब डॉलर तक पहुंचाया और भारत के नए नंबर 1 अमीर शख्स बने. इसके साथ ही कुछ समय के लिए वे धरती के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति भी रहे. प्रतिशत और डॉलर दोनों के लिहाज से इस वर्ष सबसे अधिक लाभ हासिल करने वाले अडानी ने घोषणा की है कि वह अगले 10 सालों में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे, जिसका 70 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी में होगा.
वहीं, तेल और गैस से लेकर टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 88 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति 5 फीसदी कम है.
सुपरमार्केट की डीमार्ट चेन के मालिक राधाकिशन दमानी पहली बार शीर्ष तीन में शामिल हुए हैं. हालांकि उनकी कुल संपत्ति 6 प्रतिशत घटकर 27.6 अरब डॉलर रह गई है. कोविड-19 टीकों से बम्पर मुनाफे के एक और साल ने 21.5 बिलियन डॉलर के साथ वैक्सीन बिजनेसमैन व सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला को चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है.
अमीरों की लिस्ट में नौ नए चेहरे
इस साल देश के अमीरों की लिस्ट में नौ नए चेहरे हैं, जिनमें तीन ऐसे शख्स हैं जो शेयर बाजार में आईपीओ लिस्टिंग के बाद शामिल हुए: पहला नाम है फाल्गुनी नायर, एक पूर्व बैंकर जो अपनी ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका को सूचीबद्ध करने के बाद भारत की सबसे अमीर महिला बन गईं; दूसरा नाम है एथनिक कपड़े बनाने वाले रवि मोदी और तीसरे हैं शोमेकर रफीक मलिक, जिन्होंने दिसंबर 2021 में मेट्रो ब्रांड्स को सूचीबद्ध किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam Adani, Mukesh ambani
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 22:07 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post