PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आहोर के.पी. ओलंपिक खेल के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
तखतगढ 29 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) निकटवर्ती आहोर स्थित के पी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय (28 नवम्बर से 30 नवंबर) प्रथम “के पी ओलिम्पिक खेल 2022 ” के दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में खिलाड़ियों द्वारा खो खो , बैडमिंटन,400 मीटर दौड़,रस्सा कस्सी, गोला फेंक, कब्बड़ी,आदि खेलों में उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, एवम् खेलों के प्रति ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा हैं । दूसरे दिन खेलों का संचालन निदेशक हनु प्रजापति ने किया । शिक्षक हरकीरत सिंह ने बताया की छात्र वर्ग में रस्सा कस्सी में शिवाजी दल एवम् वीर वीरम देव के मध्य हुआ जिसमें वीर वीरम दल विजयी रहा । वहीं छात्रा वर्ग में रानी पद्मिनी एवम् हाड़ी रानी दल के मध्य हुआ जिसमें हाड़ी रानी दल विजयी रहा । भाला फेंक छात्रा वर्ग में उगम चौधरी वहीं छात्र वर्ग में रणछोडा राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर की दौड़ में छात्रा में प्रथम स्थान उगम चौधरी,द्वितीय स्थान माफिया रही । छात्र वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रणछोडा राम ने द्वितीय स्थान देवाराम ने प्राप्त किया। खो खो छात्र वर्ग में भगत सिंह दल एवं महाराणा प्रताप दल के मध्य में हुआ जिसमें महाराणा प्रताप दल विजयी रहा । छात्र वर्ग कबड्डी में वीर विरमदेव एवं महाराणा प्रताप के मध्य हुआ जिसमें वीर विरमदेव दल विजयी रहा । इसी बीच मैं अंपायर की भूमिका एस.के. पठान, शुभम हंस , स्कॉरर की भूमिका रणजीत दमामी ने निभाई । इस मौके पर एबीवीपी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार टेलर, जैकी शर्मा, भावना खंडेलवाल, भरत कुमार ,जितेंद्र सिंह ,नरेन्द्र सिंह व माफी कुमारी उपस्थित रहें।
फोटो दोनों लगाना
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post