Zombie Virus: दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से बाहर भी नहीं आ पाई है कि अब ‘जॉम्बी वायरस’ की खबरों ने सभी की नींद उड़ा दी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि फ्रांस के वैज्ञानिकों ने रूस में जमी हुई झील के नीचे दबे 48,500 साल पुराने जॉम्बी वायरस को जिंदा कर दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जॉम्बी वायरस को पुनर्जीवित करने के बाद फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने एक और ‘महामारी’ की आशंका जताई है।
रिपोर्ट में एक वायरस के अध्ययन का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि इस पुराने अज्ञात वायरस के जिंदा होने के कारण पेड़-पौधे, जानवर या इंसानी बिमारियों के मामले में स्थिति काफी ‘विनाशकारी’ हो जाएगी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग स्थायी रूप से जमी हुई जमीन को पिघला रही है जिसका असर ‘दस लाख सालों तक जमे हुए कार्बनिक पदार्थों को छोड़ने’ पर पड़ा है।
रिसर्चर्स का कहना है कि ‘बर्फ के पिघलने से इस कार्बनिक पदार्थ के हिस्से में पुनर्जीवित सेलुलर रोगाणुओं (प्रोकैरियोट्स, एककोशिकीय यूकेरियोट्स) के साथ-साथ वायरस भी शामिल हैं जो काफी सालों से निष्क्रिय रहे हैं लेकिन अब फिर से जीवित हो सकते हैं’। हालांकि, रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि वैज्ञानिकों ने शायद जागृत क्रिटर्स की जांच करने के लिए साइबेरियाई परमाफ्रॉस्ट में से कुछ तथाकथित ‘जॉम्बी वायरस’ को पुनर्जीवित किया है जिसकी पुष्टि अभी बाकी है।
जॉम्बी वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स
जैसे ही ये खबर सामने आई, लोगों ने सोशल मीडिया (social media) के जरिए रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। जहां कई लोगों ने इस नए और कथित खतरनाक वायरस को लेकर चिंता जताई, वही बहुत से ऐसे भी हैं जो मजेदार मीम्स (funny memes) के जरिए खबर पर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़े मीम्स (Zombie Virus Memes) शेयर कर अपने दिल का हाल बता रहे हैं।
कोविड-19 महामारी से भी घातक होगा जॉम्बी वायरस
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पुराना वायरस पैंडोरावायरस येडोमा 48,500 साल पुराना है जो फिर से जीवित हो सकता है और महामारी फैला सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘जॉम्बी वायरस’ के ज्यादा संक्रामक होने की क्षमता है जिसकी वजह से ये लोगों के ‘स्वास्थ्य के लिए खतरनाक’ हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव: अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया
ये भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने गैस सिलेंडर से कैसे प्रेस कर डाले कपड़े? देसी जुगाड़ देख आप भी रह जाएंगे हैरान
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post