नई दिल्ली। बॉलीवुड में जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे एक्टरों का नाम टॉप पर रहता है ठीक उसी तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कुछ कलाकार हैं। खेसारी लाल यादव भी उन्हीं कलाकारों में शामिल हैं जिनकी फिल्में ही नहीं बल्कि गाने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही खेसारी लाल का कोई गाना या फिल्म आने वाली होती है तो पहले ही ये ट्रेंड होने लगती है। हालांकि बीते दिनों से खेसारी लाल यादव थोड़े परेशान बने हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
कथित तौर पर इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक लाइव शो के दौरान खेसारी लाल के किसी करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या इसके बाद से ही पूरा राजपूत समाज खेसारी लाल के खिलाफ गुस्से में है। न सिर्फ इस भोजपुरी एक्टर को टारगेट किया जा रहा है बल्कि उनकी बेटी की भी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं। खुद के साथ ही अब बेटी को निशाना बनाए जाने के बाद से ही खेसारी लाल परेशान थे। अब उन्होंने साढ़े 9 मिनट का एक वीडियो शेयर कर अपना दुख बयां किया है।
रोते हुए बयां किया अपना दर्द
खेसारी लाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोते हुए उनके खिलाफ की जा रही साजिश को बताते हैं। साढ़े 9 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में एक्टर कहते हैं कि अभी यहां सुबह के 3 बजे हुए हैं। मैं काफी परेशान हूं। जो भी लोग इतने वक्त में मुझे देख रहे हैं उनका शुक्रिया। आगे खेसारी लाल लोगों से कहते हैं कि मैं यहां केवल लोगों के मनोरंजन के लिए आया हूं। मैं यही चाहता हूं कि लोगों का मनोरंजन करूं। मुझे मेरा काम करने दीजिए। अगर आपको लगता है कि मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया, आप लोगों का मनोरंजन नहीं किया तो मुझे बताईए। मैं खुद इस इंडस्ट्री, इस भोजपुरी समाज को छोड़कर चला जाउंगा। मैं केवल काम करना चाहता हूं, मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री में नाम कमा लूंगा क्योंकि मुझे मेहनत करना आता है। मैंने दूसरों के घर में काम किया है, दूसरों के बर्तन, गंदगी साफ करके खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन अब मुझे रोका जा रहा है।
मैं काम नहीं कर पा रहा, खाना नहीं खाया, सोया नहीं…समझ नहीं आ रहा क्या करूं। मेरे 200 गानों को डिलीट कर दिया गया। मेरे ही गाए गानों को दूसरे लोग चुरा कर गा रहे हैं। मैं जो पहले महीने में 20-30 गाने गाता था। अब 10 गाने गा रहा हूं। इससे मेरे साथ ही और लोगों का भी नुकसान हो रहा है। मेरे साथ इसलिए ऐसा किया जा रहा है क्योंकि मेरे पास कंपनी नहीं है। मेरे पास 3-4 कंपनी है उनके लिए कितना काम करूं। 24 घंटे काम करने वाला आदमी हूं, चाहे ठीक हूं या न रहूं लेकिन काम करता रहा। ठंडी, गर्मी हर मौसम में काम किया। यहां तक की मेरी पत्नी छठ करती है काम की वजह से उसमें नहीं जा पाता। बेटी के जन्मदिन में भी कई बार शामिल नहीं हो पाता। लोग मुझे रोक कर कह रहे हैं कि मैं भोजपुरी समाज और इंडस्ट्री के लायक नहीं हूं।
मेरी बेटी को बेइज्जत किया जा रहा है- खेसारी लाल
पता नहीं ये लोग कौन हैं, मेरे पीछे क्यों पड़े हैं नहीं जानता। पहले मुझे टारगेट किया जाता था पर अब मेरी फैमिली को भी इस लपेटे में लिया जा रहा है। मेरी बेटी की बदनामी की जा रही है। मैं एक पिता हूं अपनी बेटी से कैसे नजरें मिलाऊ। वो सब समझती है वो क्या सोचेगी उसके पिता की वजह से उसके लिए ये क्या-क्या कहा जा रहा है। मैं अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पा रहा। समझ नहीं आ रहा कैसे उससे नजरें मिलाऊ। मैं जितना अपने परिवार के लिए ईमानदार हूं ठीक उसी तरह अपने फैंस के लिए भी हूं। एक बार गलती की थी तो सुलह भी कर ली थी लेकिन बावजूद इसके मुझे टारगेट किया जा रहा है। मेरे परिवार तक को नहीं छोड़ा जा रहा। मेरी बेटी को बेइज्जत किया जा रहा है। अब आप लोग ही बताइए जवाब दीजिए कि मैं इस इंडस्ट्री के लायक हूं या नहीं?
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post