बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई खबरें मंगलवार को सुर्खियों में बनी रहीं. अगर आपसे ये बड़ी खबरें मिस हो गई हैं, तो उसे आप यहां Entertainment Top 5 में विस्तार से पढ़ सकते हैं.
ऋचा चड्ढा और अली फजल
मनोरंजन की दुनिया में आए दिन तमाम ऐसी खबरें देखने को मिलती हैं जो न्यूज चैनल्स की सुर्खियां बन जाती हैं. साथ ही, इन खबरों को दर्शक और सेलिब्रिटीज के फैंस जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. मंगलवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा एंटरटेनमेंट जगत के लिए. केवल बॉलीवुड ही नहीं टीवी इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हम आपके लिए बीते दिन की खबरों से रू-ब-रू होने का एक और शानदार मौका लाए हैं. यहां देखिए और पढ़िए Entertainment की टॉप 5 अहम खबरें विस्तार से.
खुलासा : ऋचा चड्ढा और अली फजल की ढाई साल पहले ही हो गई थी शादी
इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें
ऋचा चड्ढा और अली फजल की तरफ से उनके स्पोकपर्सन द्वारा इन दोनों की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. यह खबर अली ऋचा के फैंस के लिए सरप्राइज है. ऋचा और अली की तरफ से जारी किए गए इस ऑफिशल स्टेटमेंट के जरिए उन्होंने ये कहने की कोशिश की है कि कपल ने ढाई साल पहले 2020 में कानूनी रूप से रजिस्टर शादी कर ली थी. हालांकि अब ये कपल अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी खुशियों का जश्न मना रहा है. आपको बता दें, ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
लेदर के कपड़ों में हनुमान! आदिपुरुष टीजर पर भड़के MP के मंत्री, बोले- सीन हटाओ वर्ना
इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नोरत्तम मिश्रा ने आगामी फिल्म आदिपुरुष के टीजर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष के टीजर में कुछ विवादित सीन हैं, जिन्हें फिल्ममेकर्स द्वारा हटाया जाए. इतना ही नहीं, नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर्स को चेतावनी भी दी है कि अगर विवादित सीन्स को नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने पर विचार किया जाएगा.
9 महिलाओं के साथ यौन शोषण! साजिद की बिग बॉस 16 में एंट्री पर मचा हंगामा
इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें
साल 2017 और 2018 में मीटू कैंपेन छिड़ा था. इस कैंपेन के जरिए कई लोगों ने आगे आकर अपने यौन उत्पीड़न के आरोपियों का नाम जगजाहिर किया. इस कैंपेन में कई बड़े नाम सामने आए थे, जिनमें से एक फिल्ममेकर साजिद खान भी रहे. साल 2018 में जब यौन उत्पीड़ने के मामले में साजिद खान का नाम आया, तो उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली थी. अब कई सालों बाद साजिद खान बिग बॉस 16 के जरिए टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं.
दीपिका पादुकोण से अलग नहीं हो रहे रणवीर, My Queen कहकर लुटाया प्यार
इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें
पिछले काफी समय से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलग होने की खबरें चर्चा में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा किया, जो इस बात का सबूत है कि दीपिका के संग उनके रिश्ते पहले जैसे ही हैं. दरअसल, एक इंटरनेशनल ज्वेलरी ब्रैंड ने दीपिका पादुकोण को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. इस ब्रैंड ने दीपिका की फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो पर रणवीर सिंह ने ऐसा कमेंट किया, जिसने दोनों के फैंस का दिल खुश कर दिया है.
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर ही गिरे ओडिया सिंगर मुरली महापात्रा, हुआ निधन
इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें
ओडिशा के जाने माने लोक गायक मुरली महापात्रा के आकस्मिक निधन से हर कोई शॉक है. बताया जा रहा है कि कोरापुट में दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही उनकी मौत हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. इस बीच उन्होंने जेयपोर कस्बे में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दी. जहां वो गाना गाने के बाद कुर्सी पर आकर बैठे और स्टेज पर ही गिर गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post