Author: Jagran NewsPublish Date: Wed, 05 Oct 2022 07:20 AM (IST)Updated Date: Wed, 05 Oct 2022 07:20 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कैंपियरगंज क्षेत्र में युवती को अगवा कर युवक ने सुनसान स्थान पर ले जाकर बंधक बना दुष्कर्म किया। युवती के स्वजन उलहना लेकर आरोपित के घर पहुंचे तो पिटाई कर दी। कैंपियरगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में स्वजन ने लिखा है कि दो अक्टूबर की रात में युवती खेत की तरफ निकली थी। लौटते समय सरपतहा गांव के रहने वाले युवक ने अकेला पाकर अगवा कर लिया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर फरार हो गया।घर लौटने के बाद युवती ने घटना की जानकारी दी। उलहना देने पर आरोपित के घरवालों ने परिवार के लोगों की पिटाई कर दी।
बदमाशों ने अगवा कर पांच हजार रुपये लूटा
महावीर छपरा चौराहे के पास दुकान पर बैठे बुजुर्ग को अगवा कर कार सवार युवकों ने पांच हजार रुपये छीन लिया।हरदिया पिछौरा गांव के पास सुनसान स्थान पर कार से उतारकर बदमाश फरार हो गए। कुसमौल निवासी शिवशंकर गुप्त महावीर छपरा चौराहे पर बैठे थे। कार से पहुंचे चार युवकों ने बताया कि मास्टर साहब ने बुलाया है। जाने से मना करने पर उन्होंने जबरन कार में बैठा लिया। पुलिस घटना की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।
अभद्र टिप्पणी करने वाला भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और एक धर्म के खिलाफ फोन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भीम आर्मी के नेता को बेलीपार पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बेलीपार गांव निवासी गोविंद भारती भीम आर्मी का नेता है।फोन पर एक युवक से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी।बातचीत का आडियो वायरल होने पर बेलीपार पुलिस ने कस्बे के रहने वाले अबू हाकिम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
शिवपुर सहबाजगंज में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 1.80 लाख रुपये नकदी व गहने उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। कालोनी में नहर रोड पर रहने वाले आत्मा जायसवाल दुर्गा पूजा देखने परिवार के साथ अपने गांव महराजगंज जिले के सिसवा बाजार गए थे। पड़ोसी ने चोरी होने की जानकारी दी।गुलरिहा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालसाजों ने बेच दी दूसरे की भूमि, छह पर मुकदमा
अरुणांचल में रहने वाले व्यक्ति की भूमि को जालसाजों ने बेच दी। भाई की शिकायत पर गगहा थाना पुलिस ने छह आरोपितों पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
गगहा के मिश्रौली गांव निवासी हरिमेश दूबे अरुणांचल प्रदेश में नौकरी करते हैं। परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। गांव पर उनके पुस्तैनी भूमि की देखरेख छोटे भाई शैलेंद्र करते हैं। 30 मई को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर हरिमेश के हिस्से की भूमि बेच दिया। गगहा थाना पुलिस इस मामले में देवरिया जिले के एकौना निवासी बटेश्वर पांडेय, बड़हलगंज के सिधुआपार निवासी मंटू, लखनापार निवासी शांतिभूषण तिवारी, बांसगांव के बघराई निवासी शेषमन, रामछबीले मिश्रा और गगहा के मिश्रौली निवासी संत प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया।
हत्या की कोशिश करने का आरोपित गिरफ्तार
हत्या की कोशिश करने वाले आरोपित को हरपुर-बुदहट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी सोनबरसा बाबू नवनीत नागर ने बताया कि भेउसा निवासी दुर्गेश प्रसाद के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।
Edited By: Pradeep Srivastava
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post