Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह से ही प्रभावित थी, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ताजा अपडेट के अनुसार मेट्रो अब अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चल रही हैं. डीएमआरसी ने सुबह करीब सात बजे ट्वीट कर बताया कि द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली की ओर की सेवाओं में विलंब हैं. इसके बाद करीब सुबह 10 बजे बताया कि अब मेट्रो बिना विलंब किए सामान्य तरीके से चलने लगी हैं.Also Read – Delhi Metro की ब्लू लाइन पर आज सफर करने से बचें, दोपहर तक नहीं चलेगी मेट्रो
Normal services have resumed. https://t.co/emv3xbCcF9
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) October 5, 2022
Also Read – काम की बात : मेट्रो रेल में सफर के लिए जरूरी नहीं स्मार्ट कार्ड, मोबाइल से मिलेगी एंट्री
डीएमआरसी के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इस लाइन पर सेवाओं में विलंब हो रहा था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर व वैशाली से जोड़ती है. Also Read – Delhi Metro की येलो लाइन पर सामान्य हुई मेट्रो सेवाएं, काफी देर तक परेशान रहे यात्री
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post