- Hindi News
- Local
- Haryana
- Player’s Career Will Not End With Injury; Exercise Plan Will Be Made According To Sports In Haryana, Time Table Will Be Made In Morning evening
चंडीगढ़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश का पहला चोट स्वास्थ्य लाभ केंद्र पंचकूला में बनाया गया है। इस केंद्र के तहत सूबे के 6 जिले आते हैं।
हरियाणा में अब इंजरी के कारण खिलाड़ियों का करियर खत्म नहीं होगा। खिलाड़ियों को चोट से उबारने के लिए सरकार खेल के हिसाब से एक्सरसाइज प्लान बनाने जा रही है। हर खिलाड़ी का नंबर आ सके इसके लिए मॉर्निंग-ईवनिंग का टाईम टेबल बनाया जा रहा है।
माइक्रो लेवल पर रिकार्ड होगा प्रदर्शन
हरियाणा CM मनोहर लाल के निर्देश पर पंचकूला के स्पोर्ट्स इंजरी पुनर्वास केंद्र में हर खेल के अनुसार एक्सरसाइज प्लॉन बनाया रहा है। प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन को माइक्रो लेवल पर दर्ज किया जाएगा। प्रदर्शन कैसे सुधार किया जाए, इससे जुड़ी सलाह दी जाएगी। इस पुनर्वास केंद्र का मकसद खिलाड़ियों को खेल के दौरान लगने वाले चोट से उभारना और उनके प्रदर्शन में सुधार करना है।
खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने बताया कि हर चोटिल प्लेयर नंबर आ जाए, इस तरह का शेड्यूल बनाया जा रहा है।
हर खिलाड़ी का आएगा नंबर
खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने बताया कि एक्सरसाइज के लिए सुबह व शाम का टाइम टेबल बनाया जाएगा। प्रत्येक खिलाड़ी का नंबर आ जाए, इस तरह का शेड्यूल तैयार करने के CM ने निर्देश दिए हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम व प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी नेशनल लेवल के साइंटिफिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र बनाने का लक्ष्य लिया है
क्या बोले खेल मंत्री
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस फैसले से सूबे के खिलाड़ियों को चोट से बाहर निकालने में काफी मदद मिलेगी। इसमें फिजिशियन, खिलाड़ियों की मदद करेंगे। खेल के दौरान अलग-अलग तरह की चोटें लगती हैं, जिनमें कुछ चोट ऑपरेशन से ठीक हो जाती हैं, वहीं मसल खराब होने या माइनर फ्रैक्चर होने पर चोट स्वास्थ्य लाभ केंद्र में फिजियो की मदद लेनी पड़ती है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post