हाइलाइट्स
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवबंर को मेलबर्न में होगा.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले असाइनमेंट के लिए तैयार है. भारत का अगला बड़ा असाइनमेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की आगाज 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, लेकिन अपना अभियान शुरू करने से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया में कुछ वॉर्म अप मैच भी खेलेगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. टीम ऑस्ट्रेलिया तय समय से थोड़ा जल्दी जा रही है, ताकि वहां ज्यादा वॉर्म अप मैच खेले जा सकें. पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो वॉर्म अप मैच खेलने थे, लेकिन अब खबर है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान से पहले 4 मैच खेलेगा.
IND vs SA: रोहित, चाहर, हर्षल, अर्शदीप सिंह… फैन्स ने किसी को नहीं बख्शा, देखें टॉप 10 MEMES
T20 WC: राहुल द्रविड़ ने बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद
‘मेन इन ब्लू’ पर्थ में अपना कैंप स्थापित करेगा, जहां वे 10 और 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो वॉर्मअप मैच खेलेंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो पूर्व-निर्धारित वॉर्मअप मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेल पूर्व-निर्धारित थे. ऐसे में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने फैसला किया कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समायोजित करने के लिए उन्हें दो और मैचों की आवश्यकता है.
बता दें कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मुकाबले में ग्रुप ए के रनर अप के साथ 27 अक्टूबर को सिडनी में भिड़ेगी. टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में भारत का सामना 2 नवंबर को बांग्लादेश से होगा, जो एडिलेड में खेला जाएगा. अपने पांचवें लीग मुकाबले में टीम इंडिया 6 नवंबर को ग्रुप-बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में भिड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 12:09 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post